जगह कम हो या ज़्यादा अगर इन 19 Styles से सजायेंगे अपनी बालकनी, तो बिलकुल जन्नत वाली फ़ील आएगी

Akanksha Tiwari

यूं तो हम दुनिया जहां के बहुत से ख़ूबसूरत होटल्स देखते हैं, वहां ठहरते हैं, लेकिन जो ख़ुशी अपने घर में रहकर मिलती है ना वो कहीं और नहीं मिलती. घर के किसी कोने में अगर हमें सबसे ज़्यादा सुकून मिलता है, तो वो होती है हमारी बालकनी. हमारे घर का वो हिस्सा जहां हम आराम से बैठकर दो पल शान्ति के बिता सकते हैं. हाथ में चाय का कप हो और हो सुंदर सी बालकानी, सोच कर ही मज़ा आ गया.

अब बात आती है कि घर के बाकी हिस्सों की तरह हम अपनी बालकनी को आकर्षक कैसे बना सकते हैं, जिससे सुबह हो या शाम जब भी आप घर के इस हिस्से की तरफ़ देखें मन ख़ुश हो जाए. कैसी सोच में पड़ गए जनाब आपकी मदद के लिए हम हैं न. इन 19 आसान तरीकों से आप अपनी बालकनी का रूप बदल कर उसको सुन्दर और आरामदायक जगह बना सकते हैं.

1. Cozy तरीके से बैठने के लिए ये स्टाइल अच्छा है.

2. Crates को पेंट करके उन्हें हैंडी टेबल के ऊपर भी रख सकते हैं.

3. Concrete फ़्लोर को Interlocking डेक टाइल्स से आकर्षक बना सकते हैं.

4. अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह से Stencil पैर्टन भी अपना सकते हैं.

5. टेबल क्लॉथ को Polyurethane से डाई करके इसका कालीन बनाया जा सकता है.

6. आर्टिफ़िशियल घास बिछाकर इसकी रौनक बढ़ाएं.

7. इस तरीके से हल्के Pots रखें, अच्छा लगेगा.

8. रेलिंग पर अलग-अलग तरह के पौधे लगा सकते हैं.

9. धूप से बचने के लिए हॉफ़ Umbrella का इस्तेमाल करें.

10. बालकनी में Grilled डिनर बनाने का बेहतरीन तरीका.

11. ऐसे लीजिये बालकनी में डिनर का मज़ा.

12. इस तरह से बालकनी पर Bar भी बनाया जा सकता है.

13. प्राइवेसी पसंद लोग पर्दों का यूज़ करें.

14. रिलेक्स करने के लिए बेंच को कुशन से सजाएं.

15. कुशन के साथ-साथ सीटिंग एरिया में Chest भी रख सकते हैं.

16. अगर थोड़ा मॉर्डन फ़ील चाहिए, तो झूला भी लगा सकते हैं.

17. कम जगह को इस तरह से मिनी चेयर में परवर्तित कर दें.

18. बालकनी में मिनी गार्डेन कितना अच्छा लग रहा है.

19. अंत में मिनी Lanterns के साथ इसे और ख़ूबसूरत बनाए.

अगर आपको बालकनी की ये सजावट पसंद आई, तो हमें कमेंट में बताना न भूलें, लेकिन एक बार इसे ट्राय ज़रूर करिएगा. 

Source : buzzfeed

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे