वो जो तीज और राखी में एक्सट्रा मिठास घोल देता है, वो घेवर भारत की नहीं, ईराक की देन है. चौंक गए न?

Sanchita Pathak

ये लीजिए-

What’s Up Life

और ये भी-

Pinterest

और ये भी-

Taste of City

मुंह में पानी तो आ ही गया होगा. चलिए कोई नहीं, नयन सुख ही प्राप्त कर लीजिए.

राखी की रौनक को और बढ़ा देता है घेवर. हम सभी इसे राजस्थान की देन समझते हैं. असल में ये राजस्थान की नहीं, इराक़ की देन है. भारत तक इसकी विधि किसी व्यापारी के सामान के साथ आई और आज ये हमारे बीच काफ़ी ज़्यादा मशहूर हो चुकी है.

Aaj Ki Khabar

TOI के मुताबिक, राजस्थान की मशहूर मिठाई, घेवर जो तीज और रक्षा बंधन के त्यौहारों में मिठास घोल देती है, राजस्थान की देन नहीं है.

चौंक गए न? हमें भी हैरानी हुई थी. मशहूर मिठाईवालों और हलवाइयों से इस बात का सुबूत लेने जाओगे, तो वे ना-नुकार ही करेंगे.

जयपुर की ‘लक्ष्मी मिष्टान्न भंडार’ के मालिक अजय अग्रवाल का कुछ यूं कहना था,

250 साल से घेवर बनाने वाले गोदावत परिवार को आज तक कोई दस्तावेज़ नहीं मिला जो साबित करे की घेवर भारत नहीं, ईरान की देन है.
Trip Advisor

लखनऊ में 140 साल पुरानी मिठाई की दुकान चलाने वाले, सुमन बिहारी का कहना है कि घेवर जयपुर से विदेश से ही आई है.

जयपुर से लखनऊ तक का सफ़र घेवर ने वाजिद अली शाह के समय में किया.

यूं तो घेवर सालभर खाया जाता है, लेकिन सावन के महीने में इसकी डिमांड बढ़ जाती है.

Khabar India TV

इस दिव्य मिठाई की लगभग 10 Variety हैं, जैसे- पनीर घेवर, केसरिया घेवर, मलाई घेवर, मावा घेवर आदि.

आई कहीं से भी हो, लेकिन चांदी की परत, केवड़ा या केसर Essence वाला घेवर कुछ ही पलों में परमानंद की अनुभूति दे सकता है.

Source: Taste Of City

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे