अदरक वाली चाय की चुस्कियां लेकर अगर अपनी थकान मिटाते हो, तो उसके ये 8 फ़ायदे भी जान लो

Akanksha Tiwari

‘एक कप अदरक वाली चाय’ = ‘अनगिनत फ़ायदे’ 

टी-लवर्स के लिये चाय पीने का मौसम या टाइम नहीं होता. वो कभी भी किसी भी वक़्त चाय पीने के लिये तैयार रहते हैं और अगर ऐसे में कोई उन्हें अदरक वाली चाय ऑफ़र कर दे, तो क्या कहने. एक कप कड़क अदरक वाली चाय सारी थकावट मिटाने के साथ-साथ दिमाग़ के बंद ताले खोल देती है. यही नहीं, इसके कई शारीरिक फ़ायदे भी होते हैं.  

नहीं पता हैं, तो अब जान लो: 

1. Ginger Tea कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में सहायक है. 

powerofpositivity

2. इससे बल्ड सर्कुलेशन भी बढ़ता है. 

3. ये दर्द में भी राहत पहुंचाती है.  

healthline

4. पीरियड्स के दौरान जिंजर टी पीने से दर्द में राहत मिलती है.  

5. अगर किसी को उल्टी या दस्त हो रहे हैं, तो उसे अदरक वाली चाय पीनी चाहिये. 

amarujala

6. इससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.  

7. सांस-संबंधी बीमारियों में भी काफ़ी फ़ायदेमंद है.  

punjabkesari

8. आलस को कम करती है. 

अब हो जाये एक कप चाय. 

लाइफ़स्टाइल के जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका