बड़े ब्रैंड ने टेप लगे Sneakers निकाले. ग़रीबी का मज़ाक उड़ाने के लिए ट्विटर सेना ने कह के ले ली

Sanchita Pathak

इटैलियन फ़ैशन ब्रैंड, Golden Goose ने स्नीकर्स का नया मॉडल रिलीज़ किया है. ‘Superstar Tape Sneaker’ को इस तरह बनाया गया है, मानो वो फ़टे पुराने हों और टेप से चिपकाया गए हों.

ये स्नीकर्स Nordstrom Website पर 530 डॉलर (लगभग 38000 रुपए) में बिक रहे हैं.

वेबसाइट पर स्नीकर्स के Description में लिखा गया है:

‘Crumpy, hold it-all-together tape detail as a distressed leather sneaker in retro low profile with a signature sidewall star and grungy rubber

यानी ‘इस स्नीकर्स से एक Distressed , Low-Profile, पुराने ज़माने का Look मिलेगा’

इससे बड़ा व्यंग्य क्या होगा कि ग़रीबों वाले लुक के लिए 38000 हज़ार रुपए के स्नीकर्स ख़रीदे जाएं!

इंटरनेट पर कई लोगों ये लगा कि ये मशहूर फ़ैशन ब्रैंड ग़रीबों का मज़ाक उड़ा रहा है. लोगों की प्रतिक्रियाएं:

1. ये 530 डॉलर के जूते हैं?

2. ये “Distressed” Trend/Style मेरी समझ के परे है.

3. मैं इन्हें ख़रीदकर फेंकना चाहूंगी!

4. ग़रीबी का अच्छा मज़ाक बना दिया है इन्होंने.

5. पूंजीवाद अपने चरम पर है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई फ़ैशन ब्रैंड लोगों के गुस्से का कारण बना हो. इससे पहले ऋषि कपूर ने भी इस तस्वीर के साथ Apparel ब्रैंड Zara को खरी-खरी सुनाई थी.

Zara ने इसी साल के शुरुआत में ‘Check Mini Skirt’ निकाली थी, जो लुंगी की डिट्टो कॉपी लग रही थी. ट्विटर ने इसका भी काफ़ी मज़ाक उड़ाया था.

HT

फ़ैशन ब्रैंड्स को कपड़ों की रेंज निकालते वक़्त ज़रा सतर्क ज़रूर होना चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका