Good Things Of Summer: गर्मी में आम और बारिश से लेकर, वो 10 अच्छी बातें जो कोई ग़ौर नहीं करता

Kratika Nigam

Good Things Of Summer: गर्मियां आते ही सब लोग पसीना, धूल, गर्मी और लू की शिकायत करने लग जाते हैं. और करें भी क्यों न क्योंकि ये सब चीज़ें इतनी तक़लीफ़ देती हैं कि अच्छी चीज़ें इसके आगे छुप जाती हैं. इस वजह से हम गर्मियों को बिना बात के विलेन बना देती हैं, जबकि गर्मी विलेन नहीं, बल्कि हीरो है, सच में. इस गर्मी में वो चीज़ें (Good Things Of Summer) आती हैं, जिनका लुत्फ़ हम और किसी मौसम में उठा ही नहीं सकते.

इन चीज़ों से कहीं न कहीं हर किसी का बचपन जुड़ा हुआ है, जो हमें पुरानी यादों के पिटारे को खोलने पर मजबूर कर देता है, जिसे हम कुछ ख़राब बातों के बोझ के तले दबा देते हैं. तो चलिए गर्मी से जुड़ी इन अच्छी बातों (Good Things Of Summer) के बारे में जान लेते हैं और बचपन की यादों को दोबारा जी लेते हैं.

ये भी पढ़ें: गर्मी में एसी और कूलर के अलावा ये 10 कारगर घरेलू-नुस्खे भी देंगे ठंडक का एहसास

Good Things Of Summer

1. गर्मी में आम खाने को मिलता है

twimg

2. ठंडी-ठंडी आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक जब चाहें तब पी सकते हैं

healthline

ये भी पढ़ें: गर्मी में कूल-कूल और टेस्टी ड्रिंक्स मज़ा लेना है तो घर पर ही बनाएं ये 12 सिंपल कॉकटेल

3. गर्मियों की छुट्टियों में नानी के यहां जाने को मिलता है

scoopwhoo

4. जी भर कर जितना चाहो खेलने को मिलता है

junglidonkey

5. स्कूल से छुट्टियां मिलती हैं और मस्ती चालू हो जाती है

patrika

6. शॉर्ट ड्रेसेस पहनी जा सकती हैं

parentstalks

7. बार-बार नहा सकते हैं, सर्दियों की तरह पानी से डर नहीं लगता

blogspot

8. लाइट जाने पर छत पर पूरे फ़ैमिली के साथ गप्पे मारने को मिलता है और दिन में आचार के चटकारे भी मिलते हैं

scoopwhoop

9. बारिश का मौसम आता है तो उसमें दोस्तों के साथ मस्ती करने को मिलती है

dmcdn

10. सुबह और शाम को पार्क में घूमने के दिन आ जाते हैं

deccanherald

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे