Men’s Grooming kit: जानिए उन 10 चीज़ों के बारे में जो पुरुषों की Grooming kit में होनी ही चाहिए

Nripendra

Grooming Essentials for Men in Hindi: आज के वक़्त में पर्सनैलिटी बहुत ज़्यादा मायने रखती है. वहीं, एक प्रभावी पर्सनैलिटी के लिए आपका लुक भी बहुत मायने रखता है, क्योंकि जॉब इंटरव्यू हो या कोई पार्टी, आप पर ध्यान देने वाले बहुत लोग मिल जाएंगे. लुक वाइज़ सब चीज़ ठीक हो, तो एक कॉन्फ़िडेंस भी ज़रूर आ जाता है. ये बातें पुरुष हो या महिला, दोनों के लिये मायने रखती है. 

वहीं, कभी आपको किसी ज़रूरी काम से बाहर जाना पड़ जाए, इसलिये कुछ ज़रूरी चीज़ें हर वक़्त आपके Grooming kit (Grooming Kit Essentials in Hindi) में होनी चाहिए ही चाहिए.

आइये, क्रमवार नज़र डालते हैं उन सभी आवश्यक चीज़ों (Grooming Products Every Man Need) पर जिन्हें पुरुषों को अपने ग्रूमिंग किट में ज़रूर रखना चाहिए. 

1. फेसवॉश (Facewash for Men) 

Image Source: robbreport

Grooming Products Every Man Needed: सबसे पहली चीज़ जो Men’s Grooming Kit में होनी चाहिए, वो है एक अच्छा फे़सवॉश. देखा जाता है कि बहुत से पुरुष साबुन से ही अपना चेहरा धो लेते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए. अपनी त्वचा के अनुसार एक अच्छा फे़सवॉश चुनें. फे़सवॉश आपके चेहरे पर जमी गंदगी को हटाने का काम करेगा और फ्रे़श एहसास कराएगा. 

2. मॉइस्चराइज़र (Moisturizer for Men) 

Image Source: thethingswellmake

फे़सवॉश के साथ-साथ Men’s Grooming Kit में मॉइस्चराइज़र भी होना ज़रूरी है. ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ़्ट बनाने का काम करेगा. हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही Men’s Grooming Kit के लिए मॉइस्चराइज़र का चुनाव करें. 

3. ट्रिमर और रेज़र (Trimmer and Razor for Men) 

Image Source: se.braun

Men’s Grooming Kit में एक ट्रिमर और रेज़र का भी होना ज़रूरी है. ये न सिर्फ़ आपके सैलून के पैसे बचाने का काम करेंगे, बल्कि आपको किसी भी समय शेविंग या दाढ़ी ट्रिम करने की आज़ादी भी देते हैं. 

4. एक अच्छा परफ़्यूम और डियोड्रेंट 

Image Source: thefashionisto

Grooming Products Every Man Needed: तन की दुर्गंध अच्छी खासी पर्सनैलिटी को बिगाड़ने का काम कर सकती है. इसलिये एक अच्छा परफ़्य़ूम और डियोड्रेंट होना बहुत ज़रूरी है.

5. कंघा 

Image Source: styleseat

बाल संवारने के लिए अपना ख़ुद का कंघा ज़रूर रखें. इससे आपके बाल हमेशा संवरे हुए रहेंगे और हाइजीन भी बना रहेगा. 

6. सनस्क्रीम 

Image Source: mensxp

Grooming Essentials for Men in Hindi: धूप में त्वचा का क्या हाल होता है ये तो आपको पता ही होगा. इसलिए Men’s Grooming Kit में एक सनस्क्रीम (Men’s Grooming Kit) का भी होना ज़रूरी है, ताकि आपकी त्वचा सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से बची रहे. 

7. नेल-कटर 

Image Source: nymag

Men’s Products List: एक अच्छे लुक के लिए नाखूनों का शेप में कटा रहना भी ज़रूरी है. इसलिए, मेन्स ग्रूमिंग किट में एक नेल-कटर भी रखें. ये पास रहेगा, तो आपको नाखूनों को शेप में रखने की आदत भी बनी रहेगी. 

8. लूफ़ा (Luffa) 

Image Source: thehealthy

Grooming Essentials for Men in Hindi: नहाते वक़त शरीर को अच्छे से साफ़ करने के लिए सिर्फ़ हाथ काफ़ी नहीं होते, इसलिए एक लूफ़ा का होना भी ज़रूरी है. लूफ़ा आपकी त्वचा को अच्छे से साफ़ करने में आपकी मदद करेगा. 

9. शैम्पू और कंडीशनर

Image Source: peteandpedro

सिर्फ़ त्वचा ही नहीं, बालों का ध्यान रखा भी बहुत ज़रूरी है. इसलिए बालों के अनुसार, एक अच्छा शैम्पू ज़रूर रखें ताकि बालों में गंदगी जमीं न रहे. साथ ही बालों को सॉफ़्ट रखने के लिए अच्छे कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें. 

10. हेयर ऑयल 

Image Source: mensxp

Grooming Essentials for Men in Hindi: बालों की मज़बूती, उनकी चमक और उनकी सही ग्रोथ के लिए एक अच्छे हेयर  ऑयल का भी होना ज़रूरी है. हमेशा अपने बालों के अनुसार ही हेयर ऑयल का चुनाव करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
अगर दाढ़ी रखने का सोच रहे हो, तो इन 7 एक्टर्स के ये Latest Beard Look ट्राई कर सकते हो
पैसे की बचत के साथ ट्रेंडी दिखना है, तो शेरवानी रेंट पर देने वाले दिल्ली के ये 8 स्टोर आपके लिए हैं
वो 8 फ़ुटवियर स्टाइल, जो शादी के दिन हर दूल्हे के स्टाइल में चार-चांद लगा देंगे
वो 8 सेलेब्रिटी दूल्हे, जिन्होंने 2022 में अपने वेडिंग एटायर से सबका दिल जीत लिया 
शादी वाले दिन फ़्रेश दिखना चाहते हैं, तो लड़कों को ज़रूर फ़ॉलो करनी चाहिए ये 8 टिप्स 
Winter Skincare Tips: सर्दियों में त्वचा को नुकसान से बचाने लिए फ़ॉलो करें इन 8 ज़रूरी टिप्स को