फ़्लाइट में मिलने वाले इन 5 Food Items की असलियत जानने के बाद, आप इन्हें कभी नहीं खाएंगे

Ishi Kanodiya

एयरप्लेन में मिलने वाला खाना हर किसी को रास नहीं आता है. इस की एक बड़ी वजह है उड़ान से 12 घंटे पहले खाना तैयार होना. कई बार ये खाना 24 से 72 घंटे पहले भी तैयार कर दिया जाता है और जमा दिया जाता है. उड़ान के दौरान इसे गर्म करके यात्रियों को परोसा जाता है. वैसे, तो ये पूरी तरह से सुरक्षित होता है. लेकिन यदि आप बीमार होने से बचना चाहते हैं तो फ़्लाइट में इन 5 चीज़ों से थोड़ी दुरी बनाए रहिए.    

1. चाय या कॉफ़ी  

smartertravel

फ़्लाइट में मिलने वाला पानी वॉटर टैंक से आता है जो कि बहुत कम साफ़ किया जाता है. दूसरा, ये वॉटर टैंक्स बाथरूम के पास ही लगे होते हैं. इस वजह से अधिकतर फ़्लाइट क्रू पानी, चाय और कॉफ़ी नहीं पीते हैं.

2. अंडे  

thespruceeats

यात्रा करते वक़्त अंडे से बनी किसी भी चीज़ से दूर रहना आपकी सेहत के लिए बहुत उचित होगा. फ़्लाइट में मिलने वाले अंडे पूरी तरह से नेचुरल नहीं होते हैं. इन में मिलावटी सामान मिलाया जाता है.  

3. कच्ची सब्ज़ियां और फल 

inflightfeed

आपने कभी सोचा है कि कटे हुए फल और सब्जी फ़्लाइट में 10-12 घंटों बाद भी इतने ताज़ा कैसे लगते हैं? आप होशियार हैं ख़ुद समझ सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा की कटी हुई कच्ची सब्ज़ियों और फलों को न खाया जाए. हालांकि, आप वो फल खा सकते हैं जिनके छिलके न उतारे गए हों. जैसे केला, संतरा.

4. समुद्री भोजन 

theluxurytravelexpert

बेशक, समुद्री भोजन खाने में लज़ीज़ होता है. मगर हवाई यात्रा के दौरान इन्हें न खाना ही सबसे बेहतर होगा. क्योंकि इन में अधिक मात्रा में बैक्टीरिया पाए जाते हैं.

5. डेयरी उत्पाद 

liveandletsfly

चीज़, दही, आइस-क्रीम जैसी चीज़ें न खाएं. भले ही इन में से कोई बदबू न आए या रंग अजीब सा न लगे मगर बैक्टीरिया इन को ख़राब कर देती हैं. जो आप ऐसे नहीं देख पाएंगे.   

फिर क्या खाएं? 

– आप चाय या कॉफ़ी की जगह बोतल में आने वाले सोडा और जूस ले सकते हैं.  

matadornetwork

– फ़्लाइट में मिलने वाले पानी की जगह बोतल वाला पानी लें. 

businessinsider

– खाने के लिए स्टू, करी या सूप लें. 

travelskills

– बेकरी वाले उत्पादों में पैकेट वाले ब्रेड, रोल्स खाएं. 

holidayextras

आर्टिकल शेयर करें और दूसरों की भी भला करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे