समुद्र से घिरी गुफ़ा के अंदर समाये इस खूबसूरत रेस्टोरेंट में आप एक बार तो ज़रूर जाना चाहेंगे

Anuradha

बचपन में कहानियों में अकसर सुना था कि लोग गुफ़ाओं को अपना घर बनाते हैं. जैसे फैंटम. यानि, वेताल. लेकिन आज के ज़माने में इंसान ने भी ऐसी एक कहानी रची है, जिसका नाम है Grotta Palazzese रेस्टोरेंट. जी हां, ये एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो लाइमस्टोन, यानि , चूने की गुफ़ा में स्थित है. ये Southern Italy के Polignano a Mare में बनाया गया है, जहां आप सिर्फ रेस्टोरेंट का ही नहीं, बल्कि Adriatic Sea और उसमें बसी चट्टानों के खूबसूरत नज़ारों का मज़ा भी ले सकते हैं. ये लोकेशन Neolithic समय से मौजूद है और पहले एक ग्रीक कॉलोनी होती थी. माना जाता है कि इस तरह का रेस्टोरेंट शायद 1700वीं सदी में भी रहा होगा, जो उस समय के लोगों के मनोरंजन का ज़रिया रहा होगा. तो देखिये इन तस्वीरों को, और आहें भरिये।

उफ़्फ़ ये खूबसूरती!

इस जगह तो लेखक की पूरी किताब लिख जाये.

कहां है आसमान, कहां है सागर? रंग तो दोनों का नीला है!

बाहर की सर्द हवाओं से छुपने के लिए ये जगह अच्छी है!

सेलिब्रेशन तो यहां होते होंगे, ज़िन्दगी के.

हम तुम और बस… कोई नहीं.

चलो इस फ्लोर पे एक रोमांटिक डांस हो जाये.

किसी एंगल से भी देखो, कोने-कोने में बसी है खूबसूरती!

मस्ती टाइम!

जहां इंसान है, वहां रौशनी है.

प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, लेकिन उसे संजोये रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. इसी तरह से प्रकृति की देन को मॉडर्न ज़माना सहेज के रखे, तो सोचिये हमारे पास कितने प्राकृतिक ख़ज़ाने होंगे.

Source:boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका