Hair Color Tips: पहली बार घर पर हेयर कलर करने की सोच रहे हैं, तो ये 10 टिप्स फ़ॉलो करें

Nripendra

Hair Color Tips for Beginners: अधिकतर लोग अपने बालों पर रंग करवाते हैं, कुछ बालों की सफ़ेदी को छुपाने के लिए, तो कुछ बालों को दूसरा आकर्षक रंग देने के लिए. आज के दौर की स्टाइलिंग में हेयर कलर भी शामिल हो गया है. लेकिन, बालों पर सही से कलर करवाने के लिए लोग सलून का ही रुख करते हैं. वहीं, अगर आपको हेयर कलर का सही तरीक़ा पता हो, तो आप घर पर ही हेयर कलर कर सकते हैं. ख़ासकर वो लोग जो पहली बार हेयर कलर (Hair Color Tips at Home) करवाने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि बेटर रिज़ल्ट मिले. 

तो आइये, इस ख़ास लेख में विस्तार से जानते हैं उन टिप्स (Hair Color Tips for Beginners) के बारे में जिन्हें फ़ॉलो करके घर पर ही आसानी से हेयर कलर किया जा सकता है. 

1. बालों के लिए सही कलर का चुनाव करें (How to Choose Right Hair Color in Hindi)

Image Source: atozhairstyles

ब्लैक नेचुरल है, लेकिन अगर आप ब्लैक से अलग रंग के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखें. हेयर कलर से पहले बालों के लिये सही रंग का चुनाव ज़रूरी है. इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. जैसे स्किन टोन. एक सही कलर स्किन का ख़ूबसूरत बनाने का काम करेगा, जबकि ग़लत रंग का चुनाव आपके स्किन को डल दिखा सकता है. 

वहीं, आंखों को आकर्षक दिखाने के लिये कॉन्ट्रास्ट हेयर कलर का चुनाव करें. वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको हेयर कलर टेम्प्रेरी चाहिये या परमानेंट या सेमी परमानेंट.  

2. पहली बार में परमानेंट हेयर कलर का चुनाव न करें 

Image Source: atozhairstyles

Hair Color Tips at Home in Hindi: पहली बार हेयर कलर कर रहे हैं, तो नॉन परमानेंट हेयर कलर का चुनाव करें, जो दोन-तीन हेयर वॉश में साफ़ हो जाते हैं और बालों को कम डैमेज करते हैं. आगे चलकर आप परमानेंट हेयर कलर का चुनाव कर सकते हैं. 

3. कलर करने से पहले बालों को धोएं 

Image Source: Pinterest

Tips For Hair Color in Hindi: अगर आप चाहते हैं कि कलर बालों को अच्ची तरह पकड़े, तो बालों पर रंग करने से पहले अच्छी तरह शैम्पू कर लें. एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बालों पर रंग करने से 2-3 दिन पहले बालों को धो लें, ताकि बालों में प्राकृतिक तेल बना रहे, जिससे रंग बालों में सही से जुड़ सकें. 

4. आसपास की त्वचा को बचाने के लिये वैसलीन लगाएं

कई बार देखा जाता है कि जानकारी के अभाव में हेयर कलर करने बैठ जाते हैं और बालों को रंगने के साथ-साथ कान और गले के आसपास की त्वचा को भी रंग देते हैं. ऐसे में जिन हिस्सों पर रंग लगने का डर है, वहां वैसलीन लगा लें उसके बाद ही हेयर कलर करें. साथ ही कंधे पर टॉवल भी रख लें. 

5.  बालों को सुलझा लें

Image Source: desiblitz

Hair Color Tips for Beginners: कलर करने से पहले बालों में अच्छी तरह कंघी कर लें, ताकि बालों में अगर कोई गांठ हो, तो वो सुलझ जाए. 

ये भी पढ़ें: Shaving Tips For Beginners: पहली बार दाढ़ी शेव करने जा रहे हैं, तो इन 10 बातों का ध्यान ज़रूर रखें

6. अच्छी तरह कलर को मिक्स करें 

Image Source: cavinkare

Hair Color Tips at Home in Hindi: पैकेट पर दिए गए इंस्ट्रकशन को फॉलो करें और अच्छी तरह कलर को मिक्स कर लें. 

7. कलर की जांच कर लें

पहली बार कलर कर रहे हैं, तो मिक्स किए गए रंग को सिर के छुपे हुए कुछ बालों पर पहले लगाएं. इससे पता चल जाएगा कि रिजल्ट कैसा आ रहा है. इसी के बाद ही अपने पूरे बालों को रंग करें. 

8. बालों को सेक्शन में डिवाइड कर लें

Image Source: dailymotion

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो बालों को सेक्शन में डिवाइड कर लें, इससे बालों को कलर करने में आसानी होगी. बालों के चार हिस्से बना लें और फिर जड़ों से बाल रंगना शुरू करें.    

9. धोने से पहले पानी लगाएं 

Hair Color Tips at Home in Hindi: पैकेट पर जितने समय बाद बालों को धोने के लिये कहा गया है उसे फ़ॉलो करें. अंत में बालों को धोने से पहले बालों में थोड़ा पानी डालें और हल्की मसाज करें. 

ये भी पढ़ें: How To Roll Shirt Sleeves: शर्ट की स्लीव्स को रोल करने के 5 तरीक़े, जो बनाएंगे आपके लुक को ख़ास

10. बालों को धोएं और कंडीशन करें

Image Source: dailymotion

बालों के अनुसार, शैम्पू का चुनाव करें और बालों को अच्छी तरह धो लें. इसके बाद बालों को कंडीशन कर लें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है