साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे आप कहीं भी और किसी भी मौक़े पर पहन सकती हैं. हांलाकि, साड़ी किसी पर तभी जंचती है, जब कि उसे ढंग से पहना गया हो. इसके साथ ही साड़ी की ख़ूबसूरती आपके मेकअप और हेयरस्टाइल पर भी निर्भर करती है. किसी भी साड़ी में आप तभी Graceful लग सकती हैं, जब उसके साथ अच्छा सा हेयरस्टाइल बनाया गया हो.
कुछ ख़ास हेयरस्टाइल बता रहे हैं, जो आपके साड़ी लुक को और शानदार बना देंगे:
1. Messy Low Bun
अगर साड़ी के साथ Sexy Backless ब्लाउज़ पहना हुआ है, तो Messy Low Bun बनायें. Confident और Smart दिखेंगी.
2. Half Up Curls
किसी ख़ास मौक़े के लिये साड़ी पहन रही हैं, तो उस पर ये हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा.
3. Loose Curls
साड़ी पर Elegance और Grace को बरकरार रखने के लिये Loose Curls बना सकती हैं.
4. Half Up Puff
ये Youthful Hairstyle है, जिससे साड़ी पहनने पर आप अपनी उम्र से छोटी दिखाई देती हैं.
5. Sleek Low Bun
कुछ समय पहले ही दीपिका के Sleek Low Bun की काफ़ी चर्चा हो रही थी और लोगों ने इसे ख़ूब पसंद भी किया था. साड़ी पर ये हेयरस्टाइल अच्छा लगता है.
6. Side Fishtail Braid
ये हेयरस्टाइल बहुत ही प्यारी है, बस इसे बनाने के लिये आपको थोड़ा ज़्यादा टाइम लेकर चलना होता है.
7. Necklace Headdress
इस हेयरस्टाइल के लिये आपको ज़्यादा मेहनत करनी ही नहीं है, खुले बालों में इस तरह Necklace लगाना है.
8. Beachy Waves
साड़ी पर लंबे बालों के साथ Beachy Waves स्टाइल काफ़ी आकर्षक दिखता है.
9. Puffed Up Bun
Puffed Up Bun ज़्यादातर टीचर्स बनाती थी, जो कि साड़ी पर ख़ूब जंचता भी था.
10. Curly Ponytail
Curly Ponytail भी आकर्षक और ट्रेंडी हेयरस्टाइल है, जिसमें आप काफ़ी ख़ूबसूरत लगेंगी.
कमेंट में Hairstyle को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकती हैं.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करिये.