दिल्ली की ‘ख़ूनी नदी’, कहते हैं यहां आत्माएं चीखती हैं और पानी छूते ही ग़ायब हो जाता है इंसान

Abhay Sinha

इस दुनिया में कई ऐसी रहसयमयी जगह हैं, जिनके प्रेतबाधित होने की बात कही जाती रही है. कहते हैं मरने के बाद इन जगहों पर आत्माएं ज़िंदा रहती हैं, जो अपनी आप-बीती सुनाने के लिए चीखती-पुकारती हैं. लेकिन क्या वास्तव में आत्माएं रोती और चीखती भी हैं? पश्चिमी दिल्ली वासियों की मानें तो हां. अगर आप रात में यहां की ख़ूनी नदी (Khooni Nadi) के आसपास होंगे तो इन आत्माओं की डरावनी आवाज़ें आपको सुनाई पड़ सकती हैं.

specialcoveragenews

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR की 7 भुतहा जगहें, कहीं होती है अजीब सी घटना तो कहीं सुनाई देती हैं ख़ौफ़नाक चीखें

कहां है ये ख़ूनी नदी?

ख़ूनी नदी एक छोटी सी धारा है. जो रोहिणी जिले के पास पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में बहती देखी जा सकती है. आसपास हरियाली से घिरी और शानदार नज़ारों वाली इस नदी को प्रेतबाधित माना जाता है. लोगों के मुताबिक, यहां कई असामान्य और रहस्यमयी घटनाएं होती हैं, जो किसी का भी दिल दहला दें. यही वजह है कि इतनी ख़ूबसूरत जगह होने के बावजूद भी आपको इस इलाके में शायद ही कोई इंसान टहलता दिखे. क्योंकि लोग इस नदी के आसपास घूमने से भी डरते हैं.

पानी को छूते ही नदी खींच लेती है अंदर!

sangbadpratidin

 लेकिन लोगों का मानना ​​है कि खूनी नदी के पानी को अगर कोई छू ले, तो ये धारा उस व्यक्ति को अपने अंदर खींच लेती है! स्थानीय लोगों का ये भी मानना ​​है कि इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां लोग इस छोटी सी धारा में डूब चुके हैं.

हालांकि, इस तरह हुई मौतों को आधिकारिक तौर पर सुसाइड माना जाता है. मगर फिर भी लोगों का यही मानना है कि यहां मरने वाले लोगों की आत्माएं भटकती रहती हैं, और वो यहां आने वाले लोगों को डराती हैं.  

navbharattimes

निवासियों का ये भी दावा है कि उन्होंने अंधेरा होने के बाद धारा के पास चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनी हैं. यहां एक चौंकाने वाला तथ्य ध्यान देने योग्य है कि इस धारा की गहराई बहुत कम है, फिर भी डूबने से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है.

अगर आप इस जगह पर जाने की सोच रहे हैं, तो हमारी सलाह है कि कभी अकेले मत जाएं. आत्माएं हों या नहीं, मगर इस इलाके में कई मौतें हो चुकी हैं. ऐसे में सावधानी बरतनी बेहद ज़रूरी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे