ये हैं ताज नगरी आगरा की 5 भुतहा जगहें, जहां रात में क्या दिन में भी जाने से डरते हैं लोग

J P Gupta

आगरा एक ऐतिहासिक महत्व वाला शहर है. यहां पर कई ऐतिहासिक इमारतें हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन आगरा में भी कुछ जगहें ऐसी हैं जहां जाने से लोग कतराते हैं. लोगों का मानना है कि ये सभी जगहें हॉन्टेड यानी भुतहा हैं. चलिए आज ताज नगरी कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में भी जान लेते हैं. 

1. आगरा का किला 

activityfan

ये किला कभी मुग़लों को घर हुआ करता था. 1565-1573 के बीच इस किले का निर्माण हुआ था. कहते हैं कि जब से ये किला बना है तब से लेकर आज़ादी तक इस किले में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इन लोगों की आत्माएं यहां भटकती हैं. इस किले के 70 फ़ीसदी हिस्से पर फ़िलहाल इंडियन आर्मी का कब्ज़ा है. 

2. St. John’s College 

blogspot

ये आगरा का सबसे पुराना कॉलेज है. 1850 में शुरू हुए इस कॉलेज में कई बार लोगों ने रात में अजीब-अजीब आवाज़ें सुनी हैं. लोगों का कहना है कि ये उन छात्रों की आत्माएं हैं जिन्होंने कॉलेज कैंपस में अपनी जान दे दी थी. लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. 

3. पोइया घाट 

youtube

कहते हैं कि आगरा का पोइया घाट हॉन्टेड हैं. ये आगरा का बहुत ही पुराना श्मशान घाट है. लोगों का कहना है कि यहां पर रात में मृत लोगों की आत्माएं घूमती हैं. 

4. ट्रांस यमुना कॉलोनी 

360hoardings

ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक घर है जहां पर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके आस-पास रहने वाले लोगों ने यहां पर कुछ विचित्र आवाज़ें सुनी हैं जो रात को ही सुनाई देती हैं. ये घर अब खाली पड़ा है. 

5. लाल ताजमहल 

nerdstravel

आगरा के एक कब्रिस्तान में लाल ताजमहल बना है. ये कभी आगरा के किले की रक्षा करने वाली सेना के सेनापति रहे John Hessing की कब्र है. इसे उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी ने बनवाया था. कहते हैं कि ये लाल ताजमहल हॉन्टेड है. यहां पर भी रात को अजीब-अजीब आवाज़ें सुनाई देती हैं. यहां रात को जाना मना है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका