कहानी दुनिया के सबसे भूतिया गांव की, जहां चीखते हैं मुर्दे, भटक रही हैं आत्माएं

Abhay Sinha

Haunted Village of UK: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोग मुर्दा आवाज़ों और ख़ौफ़नाक एहसासों के बीच ज़िंदगी गुज़ारने को मजबूर हैं. ये भुतहा जगहें रहस्यमयी घटनाओं के कारण हॉन्टेड कहलाती हैं. कभी-कभी ये कोई घर होता हो तो कभी कोई इलाका. ब्रिटेन में तो एक पूरा गांव ही भूतों की गिरफ़्त में है. इसका नाम सबसे भूतिया गांव के तौर पर 1989 में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.

Pinterest

ब्रिटेन का गांव जहां आत्माएं बसती हैं

ब्रिटेन का ये गांव केंट में स्थित है. इसका नाम ‘प्लकली’ गांव. इस जगह का नाम सबसे भूतिया गांव के तौर पर 1989 में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था. ऐसा दावा है कि यहां कई तरह के भूत हैं. जिसके कारण आम लोगों के लिए यहां रहना किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

यहां करीब 1000 लोग रहते हैं. गांव वाले अलग-अलग भूतों की कहानियां सुनाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गांव में कम से कम 15 लोगों के भूत भटक रहे हैं. यहां मौजूद जंगल में अंधेरा होने से पहले ही लोगों के रोने की आवाज़ें सुनाई देती हैं.

atlasobscura

अलग-अलग भूतों की कहानियां है मशहूर

गांव में बहुत से भूतों की कहानियां प्रचलित हैं. इनमें से एक ‘हाईवे हॉन्टिंग’ के नाम से जानी जाती है. कहते हैं कि 18वीं सदी में यहां एक शख़्स की मौत हो गई थी. आज भी उसका भूत इलाके में भटकता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस हाइवेमैन को तलवार से एक पेड़ पर लटका दिया गया था.

ऐसे ही एक भुतहा कहानी एक टीचर से जुड़ी हुई है, जिसकी आत्मा लोगों को डिकी बस लेन के पास मौजूद जंगल में भटकती नज़र आती है. कहा जाता है कि इस टीचर की मौत पहले विश्व युद्ध के दौरान हुई थी.

gstatic

इसके अलावा, दीवार से कुचल कर मरने वाला मिस्त्री भी भुतहा कहानियों का हिस्सा है. यहां एक कहानी स्थानी चर्च सेंट निकोलस से भी जुड़ी है. कहते हैं कि यहां एक महिला की मौत हुई थी. कुछ लोगों का कहना है कि इन दिनों भी उसकी आत्मा चैपल के मैदानों में घूमती है. उसे रेड लेडी के नाम से जाना जाता है.

वहीं, व्हाइट लेडी से भी लोग चर्च और सरेंडेन डेयरिंग में उसके प्राचीन पारिवारिक घर की लाइब्रेरी में डरते हैं, जो साल 1952 में आग में नष्ट हो गई थी. यहां भूतों की अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं. लोगों का दावा है कि पूरे गांव में क़रीब 15 भूत भटक रहे हैं.

स्थानीय लोगों के मानें तो आज भी जंगल से रोने और चीखने की आवाज़ें सुनाई देती हैं.

ये भी पढ़ें: कहानी दिल्ली के सबसे ‘भूतिया घर’ की, जहां दो लोगों की सिर काट कर कर दी गई थी हत्या

आपको ये भी पसंद आएगा
इन फ़ोटोज़ में देखें मुकेश अंबानी का लंदन में 592 करोड़ का होटल, जिस पर कभी रानी एलिज़ाबेथ का था राज
एडवेंचर के लिए टाइटैनिक का मलबा देखने जाना महंगा पड़ा इन 5 अरबपतियों को, जानिए कैसे हुआ ये हादसा
ब्रिटेन शाही परिवार में इस भारतीय लड़की की क्यों हो रही तारीफ़? राजा की ताजपोशी से है कनेक्शन 
किंग चार्ल्स तृतीय की लाइफ़स्टाइल: 4138 करोड़ की प्रॉपर्टीज़ से लेकर कई लग्ज़री चीज़ें हैं शामिल
जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ‘ऋषि सुनक’ और कितनी है उनकी कुल संपत्ति
कहानी ब्रिटेन के उस भूतिया पब की, जहां भूत को Good Night न बोलने पर आता है क़हर