गाजर का हलवा जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही सेहत के लिए फ़ायदेमंद भी है, जानिए क्यों

J P Gupta

एक फ़ूडी होने के नाते मेरे लिए सर्दियों का मतलब ढेर सारी चाय और गाजर का हलवा है. इसमें भी गाजर के हलवे के बिना तो मेरा दिल ही नहीं लगता काम में. इसलिए सर्दियां शुरू होते ही मैं घरवालों से गाजर का हलवा बनाने की डिमांड करने लगता हूं. 

recipeprepare

मैं ही नहीं हज़ारों सालों से गाजर का हलवा सर्दियों में हम भारतीयों की स्वीट डिश की डिमांड को पूरा करता आया है. ये खाने में जितना लज़ीज होता है शरीर के लिए उससे कहीं अधिक फ़ायदेमंद. कैसे? कारण हैं इसमें पड़ने वाली तरह-तरह की सामग्रियां, जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

चलिए इसी बात पर आपको आज गाजर का हलवा खाने के फ़ायदे भी गिनाए देते हैं. 

गाजर

goodhousekeeping

गाजर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आंखों को हेल्दी रखते हैं. गाजर में विटामिन A, C और K होता है साथ ही ये फ़ाइबर युक्त होती हैं. इसे खाने से आंतें स्वस्थ रहती हैं और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है.

घी

orissapost

ये एक सुपरफ़ूड है जो बहुत से अमीनो एसिड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है. आयुर्वेद के अनुसार घी याददाश्त और इम्यूनिटी को बढ़ा आपकी आयु में वृद्धी करता है. ये घुटनों के दर्द को भी दूर करने में सहायक है. 

दूध 

angwaal

दूध अपने आप में एक संपूर्ण आहार है. इसमें विटामिन A, B1, B2, B12, D और पौटेशियम, कैल्सियम और मैग्निशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. इसे खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं और आप ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी से भी दूर रहते हैं.

अब तो आपको गाजर का हलवा खाने का एक और बहाना मिल गया ना?

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका