अगर पीनट बटर को नज़रअंदाज़ कर रहे हो, तो ये 10 वजहें जानकर ख़ुद इसे खाये बिना नहीं रह पाओगे

Akanksha Tiwari

अगर सुबह-शाम ब्रेड पर पीनट बटर लगाकर खाने के शौकीन हो, तो बिल्कुल सही राह पर हो तुम. ऐसा इसलिये बोल रहे हैं, क्योंकि Peanut Butter खाने के बहुत से Health Benefits हैं. सूखी और भूनी हुई मूंगफ़ली से बना पीनट बटर बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिये काफ़ी फ़ायदेमंद हैं, जिसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता और अगर अब तक आप ऐसा करते आये हैं, तो पीनट बटर खाने की कुछ वजहें जान लो.  

1. इसमें काफ़ी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिससे हमारे शरीर को काफ़ी ऊर्जा मिलती है.  

2. पीनट बटर भूख को कंट्रोल करता है, जो कि Weight Loss में काफ़ी मददगार है.  

myupchar

3. दिल की बीमारियों से सुरक्षित रखता है.  

4. पीनट बटर कैंसर के ख़तरे को भी कम करता है.  

blogspot

5. ये याददाश्त बढ़ाने में भी सहायक है.  

6. शोध के मुताबिक, पीनट बटर Gallstones से भी बचाता है.  

newstracklive

7. पीनट बटर का सेवन Diabetes से बचाता है.  

8. बहुत से Bodybuilders बॉडी बनाने के लिये इसका सेवन करते हैं. 

boldsky

9. जो महिलाएं पीनट बटर खाना पसंद करती हैं, उन्हें Breast Disease होने का ख़तरा कम रहता है.  

10. इसे खाने से पाचन तंत्र भी ठीक रहता है.  

अभी भी पीनट बटर खाने की और वजहें चाहिये, क्या? 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका