दिवाली में पकवान बनाते समय किचन को रखना है साफ़-सुथरा तो ये 5 टिप्स पढ़ लो

Kratika Nigam

दिवाली आ गई है, तो पकवान तो बनना ज़रूरी है. और जब पकवान बनते हैं तो किचन भी गंदा होता है और उसे साफ़ करना सबसे बड़ा टास्क बन जाता है. क्योंकि तेल के दाग़, मसाले की छींटें और सब्ज़ियों के छिलके ये सब किचन को बदसूरत बना देते हैं. अच्छे से अच्छा किचन भी देखने का मन नहीं करता है. 

petalsweetcleaning

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या आपको लगता है कि फिर इस दिवाली किचन की बैंड बजने वाली है तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. ये कुछ स्मार्ट टिप्स जिससे आप किचन को साफ़-सुथरा कर सकते हैं: 

1. सिंक में गंदे बर्तन न रखें

insider

खाना बनाने के बाद किसी भी बर्तन को ज़्यादा देर तक सिंक में न रहने दें. इससे उसमें बचा हुआ खाना सूखने लगेगा और गंदगी बढ़ेगी. इसलिए अपने किचन को साफ़ रखने के लिए गंदे बर्तनों को ढेर न करें उन्हें तुरंत धो लें.

2. डिब्बों को व्यवस्थित करके रखें

tetris

किचन में सभी डिब्बों को व्यवस्थित करके रखें क्योंकि त्यौहार के समय चीज़ों का स्टॉक किया जाता है, जिससे किचन रोज़मर्रा से ज़्यादा भर जाता है. इस वजह से किचन में कीड़े होने का डर रहता है. इसलिए हम सामान को डिब्बे में रखकर अच्छे से व्यवस्थित करें.

3. किचन को तुरंत साफ़ करें

handyntrendy

जब हम कुछ अच्छा और टेस्टी बना रहे होते हैं तो साफ़-सफ़ाई से ध्यान थोड़ा भटक जाता है. और आपके द्वारा बनाई जा रही डिश के दाग़ कब स्लैब पर पड़ जाते हैं पता ही नहीं चलता. इसलिए दाग़ को जमने से पहले उसे किचन क्लीनर से तुरंत साफ़ कर दें. इसके अलावा आप इससे सिंक, नल और माइक्रोवेव की भी सफ़ाई कर सकते हैं.

4. कुछ बर्तनों को तुरंत धो लें

thespruceeats

साफ़-सुथरा किचन चाहते हैं तो इस्तेमाल करने के तुरंत बाद इन 3 बर्तनों को धो लें, पनीर ग्रेटर, छलनी और चाकू. तुरंत साफ़ करने से ग्रेटर में लगा पनीर आसानी से साफ़ हो जाएगा.

5. काउंटर पर कोई गंदा बर्तन या डिशेज़ न रखें

allstarsteamcleaning

परोसने वाला चम्मच हो या प्लेट में बचा हुआ खाना कुछ भी सीधे काउंटर पर मत रखें. रखने से पहले उस पर कोई पेपर टॉवेल या कपड़ा बिछा लें. इससे आपकी स्लैब गंदी होने से बची रहेगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे