बीते कुछ सालों में Swimsuits(स्विमसूट) में काफ़ी बदलाव आए हैं. पूल में तैरने या फिर Beach पर घूमने के लिए इस्तेमाल होने वाली इस ड्रेस में शुरू से ही वक़्त के हिसाब से बदलाव किए जाते रहे हैं. तभी तो आज एक से बढ़कर एक ट्रेंडी और स्टाइलिश स्विमसूट बाज़ार में उपलब्ध हैं. स्विमसूट 18वीं सदी से ही हमारी अलमारी का हिस्सा हैं. इसका इतिहास भी काफ़ी दिलचस्प है.
आइए आज तस्वीरों के माध्यम से स्विमसूट्स की अब तक की जर्नी पर एक नज़र डाल लेते हैं.
1. 1800 तक बाथिंग गाउन पूरे शरीर को ढके हुए होते थे.
ये भी पढ़ें: दिमाग़ था इंजीनियर का, नाम पड़ा एक परमाणु परीक्षण साइट पर. बहुत मज़ेदार रही है बिकिनी की जर्नी
2. 18वीं और 19वीं शताब्दी की शुरुआत में लोगों के बीच बेदिंग शू भी बहुत फ़ेमस थे.
ये भी पढ़ें: Deep Dive Dubai: दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल, इसमें समा सकते हैं लगभग 6 बड़े और गहरे पूल
3. 19वीं शताब्दी की शुरुआत में महिलाएं बेगिंग कैप भी पहनती थीं.
4. उस दौर में नाविकों के ड्रेस जैसे स्विमसूट भी काफ़ी प्रसिद्ध थे.
5. 19वीं सदी के शुरुआती दशक में बेदिंग कोट भी महिलाएं बहुत पहनती थी.
6. 1910 के आस-पास स्विमसूट और भी फ़िट और शार्ट हो गए थे.
7. 1920 के पास इस ड्रेस की नेकलाइन(Neckline) डीप होने लगी.
8. यही वो समय था जब स्विमसूट को लेकर नियम-कायदे कड़े कर दिए गए. इसके लिए ख़ासतौर पर पुलिस को तैनात भी किया जाता था.
9. 1920-30 के दशक में पुरुषों के बीच स्ट्राइप्स वाले स्विमसूट्स काफ़ी फ़ेमस थे.
10. 1930 में महिलाओं के स्विमसूट्स की लंबाई भी छोटी होने लगी.
11. 1940 में स्विमसूट छोटी ड्रेस की तरह नज़र आने लगे.
12. 1940 के दशक के अंत तक बिकनी भी लोगों के बीच आ गई थी.
13. 1950 के दशक में ही मेन्स के लिए तैरने के लिए ख़ास Briefs भी आ गई थीं.
14. 1960 में स्विमसूट पहले से कहीं अधिक चुस्त होने लगे थे.
15. 1970 तक स्विमसूट पहले से कहीं ज़्यादा Revealing हो गए थे.
16. 1980 के दशक में बोल्ड और रंगीन पैटर्न वाले स्विमसूट छाए हुए थे.
17. 1990 में कलरफ़ुल बिकनिज़ मार्केट में आ गई थीं. Baywatch सीरियल ने भी बिकनी को ट्रेंड में लाने में मदद की.
18. 2000 की शुरुआत में Tankini भी काफ़ी पॉपुलर हुई.
19. आजकल के स्विमसूट बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं, लेदर लुकिंग से लेकर रेट्रो स्टाइल वाले स्विमवियर मार्केट में उपलब्ध हैं.
स्विमसूट का ये इतिहास कैसा लगा आपको?