Push लिखा होने पर Pull, Pull लिखा होने पर Push करते ही हैं, इसके पीछे की वजह पता कर ली है पढ़ लो

Sanchita Pathak

तैयार होकर, घूमने-फिरने लगे. स्टोर के शीशे के दरवाज़े से आपको अंदर अपनी फ़ेवरेट चीज़ दिखी. मतलब बस तुरंत अंदर पहुंच जाए और हम वो ख़रीद ले, इससे पहले की कोई और हथिया ले. इस ज़बरदस्ती में दरवाज़े को अपनी और खींचा पर वो खुला नहीं, ज़ोर लगाया फिर भी नहीं खुला, फिर नज़र गई हैंडल पर जिसके पास लगा था, Push का स्टिकर. 

झेंप तो गये ही, 5 लोग देखकर हंसे वो अलग.

YouTube

अगर आप इस पूरी घटना से रिलेट कर पा रहे हैं तो मेरे दोस्त इस ओखली में सिर्फ़ आपके अकेले का सिर नहीं है. दुनिया में ज़्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है. ये एक ऐसी कला है जो हर इंसान में मौजूद है! 

हां थोड़ा बढ़ा-चढ़ा दिया पर सच तो सच ही है. ऐसा हर बार क्यों होता है, ये तो दिमाग़ में आया ही होगा. जानकर ख़ुशी होगी कि इसका कारण आप नहीं हैं. न ही आप बेवकूफ़ हैं और न ही आंखें ख़राब हो रही हैं. इसकी वजह से आपका दिमाग़ और उसका Autopilot होना. Autopilot का मतलब ऑटोमैटिक या बेहद जल्दी रेस्पॉन्स देना.  

Hot Foot Design

अगर आपसे किसी ने कहा 1+1 कितने होते हैं, आप झट से कह दोगे, 2. ये जोड़ का प्रश्न इतना आसान था कि दिमाग़ों को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. नंबर देखा और 0.1 सेकेंड में जवाब आ गया. ये लगभग ऑटोमैटिक तरह से सॉल्व हो गया. वहीं अगर कोई आपसे, कहता कि 16*27 कितने होते हैं तो ये हल करने में आपको थोड़ा वक़्त तो लगता. इस सवाल को सॉल्व करने में दिमाग़ को वक़्त लगा, और जवाब Manual Override की वजह से मिला. ये ऑटोमैटिक रिएक्शन नहीं था बल्कि एनालिटिकल रिएक्शन था. 

Ten Stickers

अब किसी कार के Door Handle के बारे में सोचिए, अक्सर बाहर से दरवाज़ा खोलते वक़्त हमारा हाथ अपने आप दरवाज़े को अपनी ओर Pull करता है. शायद ही कोई गाड़ी होगी जिसका दरवाज़ा अंदर कि तरफ़ खुलता हो! आपका दिमाग़ (Autopilot) दरवाज़ा खोलने के मामले में Pull करने का ही आदी हो जाता है.  

अगर कहीं दरवाज़े पर हैंडल लगा हुआ दिखता है तो अपने आप, ऑटोमैटिक तरीके से आपका हाथ Pull करता है. अब दरवाज़ा खोलने से पहले आप थोड़ी सोचेंग, मतलब एनालाइज़ थोड़ी करेंगे. 

99 Percent Visible

एक लेख के मुताबिक़, इसकी वजह आप नहीं, ग़लत डिज़ाइन है. कई बार दरवाज़ों पर ढंग से इंस्ट्रक्शन भी नहीं लिखे होते. 

 उम्मीद है जवाब मिल गया होगा. 

Source- Value Tortoise

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका