जानें ख़बरों का DNA करने वाले इन 8 हिंदुस्तानी पत्रकारों की सालाना इनकम कितनी है

Akanksha Tiwari

टीवी पर अपने स्टार पत्रकार को बोलते हुए सुनना अच्छा लगता है. ये पत्रकार सिर्फ़ मीडियाकर्मी नहीं, बल्कि कई युवाओं के लिये प्रेरणा भी हैं. चैनल पर रोज़ लोग इनकी तेज़तर्रार पत्रकारिता देखते हैं. अपने इसी अंदाज़ से ये स्टार एंकर्स पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं. इसके साथ ही इनकी अच्छी ख़ासी कमाई भी है. जिसके लिये ये दिन रात मेहनत करते हैं.  

चलिये जानते हैं कि टीवी पर अपनी बेहतरीन पत्रकारिता के लिये लोकप्रियता बटोरने वाले Star Anchors कितना कमाते हैं?

ये भी पढ़ें: Then Vs Now: इन 10 तस्वीरों में देखिये कितना बदल चुके हैं आपके स्टार पत्रकार 

1. अर्णब गोवस्वामी  

अर्णब गोवस्वामी (Arnab Goswami) हमेशा से ही पत्रकारिता जगत का बड़ा नाम रहे हैं. Times Now को अलविदा कह उन्होंने Republic TV से नई शुरुआत की. आज वो Republic TV के एंकर और MD दोनों है. रिपोर्ट के मुताबिक, अर्णब गोवस्वामी की सालाना इनकम लगभग 12 करोड़ रुपये है.  

mansworldindia

2. रविश कुमार  

रविश कुमार सालों से NDTV के साथ जुड़े हुए हैं और बिना डरे निडर पत्रकारिता कर रहे हैं. बेहतरीन पत्रकारिता के लिये उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. जानकारी के अनुसार, रवीश कुमार का वार्षिक वेतन कऱीब 2-3 करोड़ रुपये है. 

telegraphindia

3. रजत शर्मा 

‘पद्म भूषण’ पुरस्कार विजेता रजत शर्मा मीडिया इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. रजत शर्मा न सिर्फ़ India Tv के एडिटर-इन-चीफ़ हैं, बल्कि वो ‘Aap Ki Adalat’ शो के होस्ट भी हैं. रजत शर्मा की सालाना कमाई कऱीब 3.6 करोड़ रुपये है.  

indiatvnews

4. अंजना ओम कश्पय  

Zee News, News 24 और ABP News के साथ काम करने वाली अंजना ओम कश्यप पिछले कई सालों से Aaj Tak चैनल के साथ काम कर रही हैं. माना जाता है कि उनकी वार्षिक आय लगभग 1 करोड़ रुपये है.

scroll

5. राजदीप सरदेसाई 

कई दशकों से मीडिया में सक्रिय राजदीप सरदेसाई India Today Television के कंसल्टिंग एडिटर और एंकर हैं. राजदीप सरदेसाई की वार्षिक इनकम 10 करोड़ रुपये बताई जाती है.

dw

6. सुधीर चौधरी  

सुधीर चौधरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वो नाम बन चुके हैं, जिन्हें परचिय की कोई ज़रूरत नहीं है. Zee News में ख़बरों का DNA करने वाले सुधीर चौधरी की सालाना कमाई लगभग 3 करोड़ रुपये है.

indianexpress

7. बरखा दत्त 

बरखा दत्त मीडिया की लोकप्रिय जर्नलिस्ट में से एक हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो 21 सालों तक NDTV के साथ जुड़ी रहीं और अब ‘Mojo Story’ नामक न्यूज़ पोर्टल चला रही हैं.  बरखा दत्त की सलाना कमाई लगभग 3.3 करोड़ रुपये है.

scroll

8. श्वेता सिंह

श्वेता सिंह कई सालों से इंडिया के नबंर वन चैनल ‘आज तक’ के साथ काम कर रही हैं और इंडिया की पॉपुलर एंकर्स में से एक. रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता सिंह की सालाना इनकम क़रीब 2 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: ये हैं टीवी के वो 5 तेज़-तर्रार पत्रकार जो YouTube के ज़रिये अपनी आवाज़ उठा रहे हैं 

इन एंकर्स की सैलरी जानने के बाद आपको लग रहा होगा कि इस फ़ील्ड में पैसा और शोहरत दोनों है. पर ये दोनों चीज़ें उन्हें ही मिलती है जो कुछ दिन-रात कर गुज़रने का ज़ुनून रखते हैं. बाक़ी क़िस्मत भी कोई चीज़ होती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए वेब सीरीज़ ‘Scoop’ की असल किरदार जिग्ना वोरा आजकल कहां हैं क्या कर रही हैं
कभी Media पर Raid तो कभी पत्रकारों पर Case, देखिए 20 सालों में कब-कब भारतीय Press पर हुए हमले
क़िस्सा: जब अनुपम खेर ने एक पत्रकार को जड़ा था थप्पड़ और कई बड़े सेलेब्स ने किया था उनको सपोर्ट
बातों-बातों में मौज ले लेते हैं रवीश कुमार, सुबूत हैं उनकी 13 जाबड़ लाइन्स
जानते हो ‘OK’ की फ़ुल फ़ॉर्म क्या होती है? इसके पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है
जानिए कौन थे रामनाथ गोयनका, जिनके नाम पर दिया जाता है एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म अवॉर्ड