Historic Forts In Delhi: दिल्ली में घूमने की कई जगहें मौजूद हैं. हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक इस ख़ूबसूरत शहर की सैर करने आते हैं. ज़्यादातर लोग घूमने के लिए ऐतिहासिक इमारतों का रूख करते हैं. उनमें भी लाल किला उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल लाल किला ही नहीं, बल्कि दिल्ली में कई दूसरे खूबसूरत फ़ोर्ट भी मौजूद हैं?
जी हां, दिल्ली में लाल किला के अलावा भी कुछ शानदार और ऐतिहासिक किले स्थित हैं, जिनकी सैर करके आप ना सिर्फ देश के सदियों पुराने इतिहास से रूबरू हो सकते हैं, बल्कि अपने सफर को भी यादगार बना सकते हैं. (Delhi History)
1. लाल किला
दिल्ली में स्थित लाल किले का निर्माण 1639 में मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था. लाल किला साल 1856 तक मुगल बादशाह का निवास स्थान हुआ करता था. इसका नाम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की फेहरिस्त में शुमार है.
2. किला राय पिथौरा
किला राय पिथौरा का निर्माण प्रसिद्ध चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान ने 12वीं शताब्दी ईस्वी में कराया था. ये किला लाल कोट का विस्तार है, जिसे तोमर शासक अनंगपाल प्रथम द्वारा निर्मित दिल्ली का पहला लाल किला माना जाता है.
3. पुराना किला
पुराना किला नई दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित है.. इसे शेरगढ़ के नाम से भी जाना जाता है, जिसका नाम मुगल सम्राट शेर शाह सूरी के नाम पर रखा गया था. उन्होंने ने ही इसका निर्माण शुरू किया था. पुराने किले को दिल्ली का लवर्स प्वाइंट भी कहा जाता है. तीन भव्य दरवाजों से घिरे इस किले की दीवारें 18 मीटर ऊंची हैं.
4. तुगलकाबाद किला
तुगलकाबाद किला 1321 ईस्वी में गयासुद्दीन तुगलक द्वारा बनवाया गया था. किले की वास्तुकला इस्लामी शैली की है और इसकी दीवारों और गुंबदों पर विस्तृत नक्काशी है. किले में 13 प्रवेश द्वार हैं.
5. फ़िरोज़ शाह कोटला किला
फ़िरोज़ शाह कोटला फ़ोर्ट का निर्माण 1354 ई. में तुगलक वंश के शासक फ़िरोज़ शाह तुगलक द्वारा बनवाया गया था. इसके पॉलिश किए गए बलुआ पत्थर के खंभे और विस्तृत नक्काशी आपको उस समय की वास्तुकला शैली के बारे में और अधिक जानने के लिए प्रेरित करेगी. साथ ही, स्तंभों पर खिलालेख भी लिखे हैं, जिनमें से कुछ ब्राह्मी लिपि में हैं.
6. सलीमगढ़ फ़ोर्ट
सलीमगढ़ किले को 1546 में सूर वंश के शासक सलीम शाह सूरी ने बनवाया था. वहीं सूर वंश के पतन के बाद मुगल शासक औरंगजेब ने इस किलों को जेल में तब्दील कर दिया था. जिसके बाद 1857 में ये किला अंग्रेज सैनिकों की छावनी बन गया था.
7. जहांपनाह किला
भारत के सबसे प्राचीन किलो में से एक इस जहांबनाह फ़ोर्ट का निर्माण लगभग 13वीं शताब्दी में तुगलक़ राजवंश के शासक मुहम्मद बिन तुगलक ने कराया था. इस किले का निर्माण तुगलको ने स्वंय और अपनी जनता को मंगोलों से बचाने के लिए किया था.
8. सिरी फ़ोर्ट
सिरी फ़ोर्ट अफ़गान शासक अलाउद्दीन खिलजी बनवाया था. 13वीं शताब्दी में दिल्ली सल्तनत को मंगोलो के हमलों से बचाने के लिए इसका निर्माण हुआ था.
ये भी पढ़ें: क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस