ताजमहल से भी पुराना है पेठे का इतिहास, क्या इसके लोकप्रिय होने की कहानी जानते हैं आप?

J P Gupta

आगरा की दो चीज़ें वर्ल्ड फ़ेमस हैं, एक तो ताजमहल और दूसरा है आगरा का पेठा. यही कारण है कि आगरा को ”ताज नगरी’ के अलावा ‘पेठा नगरी’ भी कहा जाता है. जो भी शख़्स आगरा जाता है, तो वहां से इस लज़ीज़ मिठाई को लिए बिना वापस नहीं लौटता. चलिए इसी बात पर आज जानते हैं कि पेठा का इतिहास कितना पुराना है और कब पहली बार इसे बनाया गया था. 

ताजमहल से पुरानी है पेठे की मिठाई 

पेठा और ताजमहल दोनों एक दूसरे जुड़े हुए हैं. कहते हैं कि पेठा ताजमहल से भी पुराना है. इतिहासकारों के अनुसार, 17वीं शताबदी में जब शाहजहां ताजमहल का निर्माण कर रहे थे, तब उसके निर्माण में लगे कारीगर रोज़ाना एक जैसा खाना खाकर उकता गए थे.  

इसकी शिकायत उन्होंने मुख्य वास्तुकार Ustad Isa Effendi से की. उन्होंने शाहजहां तक मज़दूरों की शिकायत पहुंचा दी. तब दोनों ने मिलकर संत Pir Naqshbandi Sahib से मिलकर इस समस्या का समाधान पूछा.

twitter

कहते हैं कि उन्होंने ईश्वर का ध्यान लगाया और स्वयं भगवान ने उन्हें पेठा बनाने की रेसिपी बताई थी. उसके बाद शाहजहां ने अपने 500 खानसामों को पेठे की मिठाई को बनाने का आदेश दिया था और तब से पेठा शाही रसोई का हिस्सा बन गया.

शाहजहां की बेग़म मुमताज को भी पसंद था पेठा 

ayurvedaupay

इससे जुड़ी एक और कहानी है. इसके अनुसार शाहजहां की बेग़म मुमताज को पेठा बहुत पसंद था. ख़ुद मुमताज ने उन्हें अपने हाथों से पेठा बनाकर खिलाया था. मुग़ल बादशाह को पेठे की मिठाई बहुत पसंद आई और उन्होंने अपनी शाही रसोई में इसे बनाने का ऐलान कर दिया था. 

उसके बाद से ही पेठे की मिठास पूरे देश में फैल गई और इसे पूरे देश में बनाया और बेचा जाने लगा. कुछ लोगों का मानना है कि प्राचीन काल में पेठे की मिठाई का इस्तेमाल औषधी के रूप में किया जाता था. 

agra

आगरा के रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही केसर, अंगूरी और चॉकलेटी जैसे कई फ़्लेवर वाले पेठे बेचते लोग दिखाई दे जाते हैं. जानकारों का कहना है कि आज बाज़ार में पेठे के 50-60 वैराइटी उपलब्ध हैं.

अगली बार आप आगरा जाना तो वहां का मशहूर पेठा ज़रूर खाना. 

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका