History Of Murabba: आंवला, सेब और बेल का मुरब्बा (Murabba) लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. इसे खाने के स्वास्थ्य लाभ भी हैं. सर्दियों में आंवले का तो गर्मियों में बेल का मुरब्बा सेहत के लिए फ़ायदेमंद साबित होता है. गुजरात में आम का मुरब्बा और यूपी में आंवले के मुरब्बे को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. मुरब्बा चाहे किसी भी फल का या सब्ज़ी का हो ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है.
मगर जिस मुरब्बे को आप हर सीज़न में चटकारे मारकर खाते हैं, उसका इतिहास क्या है और वो पहली बार कहां बनाया गया था जानते हैं आप? आज हम आपको मुरब्बे के इतिहास से जुड़ी हर कहानी बताएंगे.
ये भी पढ़ें: समोसा हो या जलेबी, जानिये इन 11 इंडियन फ़ूड आइटम्स को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं
मुरब्बे की उत्पत्ति
मुरब्बे का इतिहास इसकी वैरायटी की तरह ही अलग-अलग है. इसकी उत्पत्ति की कहानियां भी ढेरों हैं. कुछ लोग कहते हैं कि मुरब्बे को पहली बार फ़ारस में बना जिसकी एक वजह भारत भी है. दरअसल, भारत में सहस्राब्दी पहले गन्ने से चीनी बनाना शुरू हुआ. यहां से चीनी फ़ारस पहुंची. इसे वहां के लोग औषधी के रूप में इस्तेमाल करने लगे. इन्होंने इससे जैम बनाना शुरू किया, जो कुछ-कुछ मुरब्बे जैसा ही होता है.
ये भी पढ़ें: खट्टे-मीठे बैंगन का इतिहास लेकर आए हैं, जिसकी जड़ें हड़प्पा संस्कृति से जुड़ी हैं
इस बुक में लिखी है रेसिपी
बाद में अरब के लोगों तक फारस से चीनी पहुंची. अरबों ने इसमें कुछ मसाले और जड़ी बूटियां मिलाकर फलों को कुछ दिनों तक रखने लगे. वो इन्हें बीमारियों से बचने के लिए खाते थे. ‘मुरब्बा’ शब्द भी अरबी मूल का है. 10 वीं शताब्दी की एक बुक में इसे बनाने की रेसिपी लिखी है जिसे ‘मुरब्बायत’ नाम दिया गया है. इसमें अदरक, खजूर, कटे हुए खीरे, नींबू आदि से बने मुरब्बे की रेसिपी लिखी हैं.
बाबर को भी भाया था मुरब्बे का स्वाद
source
एक और कहानी जो बाबर और इब्राहिम लोधी के युद्ध से जुड़ी है. इसके अनुसार, जब लाहौर के गवर्नर दौलत ख़ान लोधी ने बाबर को दिल्ली के बादशाह से युद्ध करने का निमंत्रण भेजा था तो उसने उस पैगाम के साथ आम का मुरब्बा भी भिजवाया था. ये अधपक्के आम थे जिन्हें शहद में संरक्षित कर मुरब्बा बनाया गया था. बाबर को ये अंदाज़ बहुत ही पसंद आया था.
भारत कैसे पहुंचा मुरब्बा
बात करें भारत की तो हमारे देश में मुरब्बा सेंट्रल एशिया से आया था. हालांकि, बाबर वाले क़िस्से से पता चलता है कि भारत में मुग़लों के आगमन से पहले ही मुरब्बा बनाने की तकनीक थी. एक और कहानी कहती है कि ये भारत में गुर्जिस्तान यानी जॉर्जिया से आए खानाबदोश जनजातियों की देन है.
Murabba
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पहली बार मुरब्बे को पुर्तगालियों ने बनाया था. खाद्य इतिहासकार Michael Krondl के अनुसार पुर्तगाली फलों को चीनी में संरक्षित करने में माहिर थे. फ़्रांसिसी इतिहासकार Francis Bernier ने 17वीं शताब्दी में अपनी बंगाल की यात्रा के दौरान इसके बारे में लिखा था.
शाही भोजन का बना हिस्सा
मुरब्बा पहली बार किसी ने भी बनाया हो, लेकिन ये मुग़लों का शौक़ ही था कि उन्होंने इसे शाही रसोई में पनाह दी. वो पूरे सीज़न फलों का लुत्फ़ उठाना चाहते थे. इसलिए शाही खानसामों ने अलग-अलग प्रकार के मुरब्बे बनाने में महारत हासिल की और बादशाह को ख़ुश किया. ये शाही भोजन का हिस्सा बन गया था.
जिस किसी ने भी मुरब्बा पहली बार बनाया उसे तहे दिल से शुक्रिया. उनकी वजह से ही हम आज भी इस स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ़ उठा पाते हैं. फिर चाहे कोई से दवा के रूप में खाता हो या फिर भोजन के रूप में.
क्या आपको मुरब्बा पसंद है?