2020 की होली vs 2021 की होली: पिछले साल तो जमकर खेली थी ‘होली’, इस बार का क्या सीन है?

Maahi

Holi Celebration 2021: होली का त्यौहार बेहद क़रीब है. इस बीच भारत में कोरोना ने अपनी रफ़्तार तेज़ कर दी है. ऐसे में हमने ‘होली’ मनाने की जो थोड़ी बहुत तैयारी की थी वो भी चौपट होती नज़र आ रही है. पिछले साल तो भारत में कोरोना की दस्तक से पहले ही हमने जी भरकर ‘होली’ खेली थी, लेकिन इस बार तो ऐसा होता नज़र आ नहीं रहा है. 

ये भी पढ़ें- Happy Holi: भारत में कोरोना फिर से बढ़ रहा है, ऐसे में होली के मौक़े पर इन 7 बातों पर करें अमल 

visittnt

खैर, चाहे जो भी हो ‘होली’ खेलने वाले तो खेलकर ही रहेंगे. होली का त्यौहार हो और रंगों की बहार न हो भला ऐसे कैसे हो सकता. लेकिन ये बात भी सच है कि इस बार लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर डर भी काफ़ी है. ऐसे में पिछली बार के मुक़ाबले ये ‘होली’ थोड़ी थोड़ा रुखी-सूखी ही होने वाली है.   

tribuneindia

तो चलिए जानते हैं पिछली बार के मुक़ाबले इस बार की ‘होली’ कैसी होने वाली है?

1- 

2- 

ये भी पढ़ें- होली का मौक़ा है इसलिए भांग के शौक़ीन लोग, दिल्ली की इन 7 जगहों पर ले सकते हैं भांग का मज़ा

3-

4-

5-

6-

7-

8-

9-

10-

विशेष सूचना- कृपया होली खेलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल ज़रूर रखें और घर से बाहर कम ही निकलें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे