Holi Skin Care Tips: होली का रंग छुड़ाने के 10 अतरंगी उपाय आपके ज़िद्दी रंग को साफ़ कर देंगे

Kratika Nigam

Holi Skin Care Tips: होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं

होली आ रही है प्लान बनाना तो शुरू कर दिया होगा, किसको, कहां पर और कैसे रंगना है ये भी सोच लिया होगा? क्योंकि ख़ुराफ़ाती लोगों का ख़ुराफ़ाती दिमाग़ एक्टिव मोड पर लग चुका है. इन लोगों ने रंगों के साथ-साथ ग्रीस और काला पेंट भी तैयार कर लिया होगा. बचपन में मम्मी सुबह-सुबह चेहरे पर और बाकी शरीर पर अच्छे से सरसों का तेल लगाने के लिए कहती थीं और उनका ये नुस्खा काम भी आता था. क्योंकि ऐसे दोस्त और ऐसे लोग सुबह-सुबह ही अपने ख़तरनाक मनसूबे लेकर चले आते हैं. इसलिए पहले से ही तैयार रहना पड़ता है उन नुस्खों (Holi Skin Care Tips) के साथ जो रंग को छुड़ाने में मदद करते हैं.

रंग लगाने से ज़्यादा उसे छुड़ाने की टेंशन होती है और इसी टेंशन में लोग कभी-कभी अतरंगी नुस्खे अपना लेते हैं. ऐसे ही कुछ नुस्खे ( Holi Skin Care Tips) लोगों ने हमसे शेयर किए हैं, जिन्हें आपको जानान चाहिए.

ये भी पढ़ें: Holi Quotes and Wishes In Hindi: होली की ख़ुशियां बाटें, इन 35+ होली संदेश और शुभकामनाएं भेज कर

Holi Skin Care Tips

1. आटा और सरसों का तेल

बचपन का एक क़िस्सा याद आ गया जब मेरी दोस्त ने मेरे साथ दुश्मन से भी बुरा काम किया. उसने मेरे चेहरे पर काला पेंट लगा दिया और उसे छुड़ाने के लिए मैंने इतना घिसा की मेरा चेहरा ही छिल गया. फिर मम्मी ने मुझे आटे में पानी और सरसों का तेल मिलाकर उबटन तैयार करके दिया, जिससे मेरा थोड़ा-थोड़ा चेहरा साफ़ हो गया.

2. कोल्ड ड्रिंक

होली के दिन रंग खेलने के बाद मेरे जीजा ने मेरे ऊपर पूरी कोल्ड ड्रिंक की बोतल उड़ेल दी. इसके बाद मैं काफ़ी देर धूप में भी बैठी, जब नहाने गई तो सारा रंग पानी डालते ही छूट गया. मुझे देखकर लग ही नहीं रहा था कि मैंने होली खेली है.

राशि शर्मा

toiimg

3. सिल्वर रंग और नारियल तेल

होली खेलने से पहले चेहरे पर नारियल तेल और अच्छी क्वालिटी का सिल्वर रंग लगा लो क्योंकि सिल्वर कलर पर कोई रंग नहीं चढ़ता है. 

ईशान रत्नम

twimg

4. वैसलीन

होली के दिन रंग खेलने से पहले वैसलीन लगा लो इससे रंग नहाते समय आसानी से उतर जाएगा. 
महिपाल बिष्ट
ये भी पढ़ें: Holi Hair Care Tips: जमकर होली खेलना है और बालों को भी सुरक्षित रखना है, तो ये 7 Tips फ़ॉलो करना

hergamut

5. कोकोनट ऑयल

रंग खेलने से पहले कोकोनट ऑयल को अच्छी तरह से स्किन पर लगा लो, फिर कोई रंग ज़्यादा नहीं चढ़ेगा.

पारुल

everydayhealth

6. Loofah से चेहरे पर लगे रंग को साफ़ किया जा सकता है, लेकिन सावधानी से इसका इस्तेमाल करें ताकि चेहरे को कोई नुसान न पहुंचे. इसके अलावा, नींबू रगड़ कर भी रंग छुड़ाया जा सकता है.
नृपेंद्र बाल्मिकी

clevelandclinic

7. कपड़े धोने वाला साबुन

ये जनाब तो बहुत महान है इन्होंने कपड़े धोने वाले साबुन से ही मुंह रगड़ लिया और रंग के साथ-साथ चेहरे की खाल भी उतार ली. 

अभय सिन्हा

timesnownews

8. केला

होली का रंग छुड़ाने के लिए चेहरे पर केला घिस सकते हैं. 

विदुषी

futurecdn

9. जौ के आटे में बादाम का तेल

होली के रंग को छुड़ाने के लिए जौ के आटे में बादाम का तेल मिलाकर उबटन बना लें फिर इससे रंग छुड़ाने पर आसानी से छूट जाएगा.

आरती

twimg

10. उबटन

ज़िद्दी रंग को छुड़ाने में हल्दी, बेसन और नींबू से बना उबटन भी काफ़ी मदद करता है. 

 विदु

newsbytesapp

 होली में सबसे अच्छी एक लाइन जो सब बोलते हैं जिससे मुझे बहुत ग़ुस्सा आता है ‘बुरा न मानों होली है’.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है