अगर अपनाएंगे ये 11 घरेलू-नुस्खे, तो सर्दियों में भी रहेंगे आपके होंठ मुलायम और कोमल

Kratika Nigam

सर्दियां अच्छी तो लगती हैं, लेकिन ये हमारे नाज़ुक होठों के लिए बहुत नुकसानदायक होती हैं. इस मौसम में ज़्यादातर लोग होंठों के फटने, रूखे होने और उनके रंग में आने वाले बदलाव से परेशान होते हैं. कुछ लोगों के होंठ इतने बेजान हो जाते हैं कि उनसे खून तक निकलने लगता है.

amazonaws

इसलिए आज हम कुछ घरेलू-नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने होठों को सर्दी में भी गुलाबी, कोमल और मुलायम रख पाएंगे.

1. एलोवेरा

klimg

रूके और फटे होंठों पर एलोवेरा के जेल से मसाज करने से होंठों की नमीं बनी रहती है.

2. शहद और वैसलीन से उपचार

capitalfm

अपने होंठों पर शहद लगाएं और उसे कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. जब शहद सूख जाए, तो उसपर वैसलीन की पतली-सी परत लगाएं. इसको भी 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद रुई को गुनगुने पानी में डुबायें और इससे साफ़ करें. ऐसा एक हफ़्ते तक करने से आराम मिलेगा.

3. नारियल का तेल

healthline

नारियल का तेल शारीरिक बीमारियों पर रामबाण का काम करता है. ये फटे और सूखे होठों के लिए भी वरदान है. इसे दिन में कई बार लगाएं इससे होंठ रूखे नहीं होंगे. विशेषकर जब वातावरण ठंडा और सूखा हो.

4. ककड़ी

suchkhu

ककड़ी का एक पतला-सा टुकड़ा अगर सूखे और फटे हुए होंठों पर रगड़ा जाए, तो इससे भी आपके फटे होंठों को आराम मिलेगा.

5. पानी की कमी न होने दें

medicalnewstoday

शरीर में पानी की कमी से होंठ सूख जाते हैं. इसलिए पर्याप्त पानी पियें. सर्दियों में भी पानी पीते रहें. इससे सर्दियों में आपके होंठ नहीं फटेंगे.

6. नींबू और शक्कर का स्क्रब

thelifestylereport

नींबू और शक्कर को मिलाकर होंठों पर हल्की-हल्की मसाज करिए. इससे होंठों की डेड स्किन निकल जाएगी.

7. हल्दी, नींबू और टमाटर का जूस

इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट का गुण मौजूद होते हैं. इसलिए इसका जूस पीने से होंठ मुलायम और गुलाबी रहते हैं.

8. टूथब्रश से करें मसाज

pilibeauty

टूथब्रश को गीला करके उससे होंठों की डेड स्किन पर मसाज करने से डेड स्किन निकल जाती है और होंठों का कालापन ख़त्म हो जाता है.

9. खीरे का जूस

ndtvimg

खीरे के छोटे टुकड़े को रूखे होठों पर लगाने के बाद उसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ें और उसे बाद में धो लें. इस प्रक्रिया को दिन में कई बार दोहराना चाहिए. खीरा रूखे होठों को राहत देता है.

10. पपीता

wholesomebabyfood

पिसे हुए पपीते के लेप को होठों पर लगाएं और उसे 10 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद धो लें. इससे होंठों में नमी बरकरार रहेगी और वो फटेंगे नहीं.

11. ग्लिसरीन से मसाज करें

organicfacts

अगर होंठ रूखे और फटे हैं, तो उस पर ग्लिसरीन से मसाज करिए. इससे काफ़ी आराम मिलेगा.

इसके अलावा विटामिन-ए, बी और सी युक्त खाद्य पदार्थ खाएं. ये भी फटे और रूखे होंठों के लिए लाभदायक होते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका