Horsetail Falls: दुनिया भर में लाखों करोड़ों ऐसी चीज़ें हैं, जो अपनी अनोखी ख़ासियत के चलते लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं. लोगों को इन चीज़ों के बारे में जानने और पढ़ने में भी बड़ा मज़ा आता है. इनका आसाधारण होना इंसानों की वजह से नहीं है बल्कि कुदरत की देन हैं. यही चीज़ें हैं जो ये साबित करती हैं कि कुदरत है और वो अपने होने के एहसास इन दुर्लभ जगहों, इमारतों, नदी, सागर और झरनों के ज़रिए कराती है. इनमें से कुछ तो साधारण होते हैं तो कुछ असाधारण, जिनके देखकर निगाहें रुकती ज़रूर हैं. ऐसा ही एक वॉटरफ़ॉल अमेरिका के योसेमाइट नेशनल पार्क (Yosemite National Park) में है, जो पानी की जगह आग फ़ेकता है. इसलिए इसे Waterfall की जगह Firefall कहा जाये तो ग़लत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: साइनाइड से हज़ार गुना ज़हरीला होता है ये समुद्री जीव, इसके काटने से 30 सेकंड में हो सकती है मौत
Yosemite की रिपोर्ट के अनुसार,
कैलिफ़ोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में El Capitan के पूर्वी हिस्से से गिरने वाले इस झरने का नाम हॉर्सटेल फ़ॉल्स (Horsetail Falls) है, जो 2,030 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है. दरअसल, फरवरी के महीने में जब सूरज की दिशा ठीक झरने पर पड़ती है तो इसका पानी नारंगी रंग का दिखने लगता है, जैसी आग दिखती है. ऐसे में लगता है कि झरने से पानी नहीं आग गिर रही है. इसलिए इसे Firefall भी कहा जाता है. इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं. ये नज़ारा एक साल में एक ही बार फऱवरी में दिखता है.
सोशल मीडिया के चलते ये नज़ारा इतना फ़ेमस हो गाय है कि फ़ोटोग्राफ़र से लेकर आम जनता तक ऐसी भीड़ उमड़ती है कि पार्क के अधिकारियों को संभालने में मुश्क़िल होती है. CNN के दिए एक इंटरव्यू में National Park Service Spokesman Scott Gediman ने बताया,
हालांकि, ये नज़ारा कुछ मिनटों के लिए देखने को मिलता है. इन्हीं चंद मिनटों के लिए दुनिया भर से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
ये भी पढ़ें: The Devil’s Kettle: अमेरिका के इस रहस्यमयी झरने के छोटे से छेद में समा जाती है पूरी नदी
अधिकारियों के अनुसार,
आम तौर पर ये नज़ारा 16 से 23 फरवरी के बीच होता है, लेकिन इस साल की शुरुआत में ये नज़ारा देखने को मिला. साथ ही उम्होंने कहा कि, अगर परिस्थितियां सही नहीं हैं, तो योसेमाइट फ़ायरफ़ॉल चमक नहीं पाता है. इसके लिए जमे हुए झरने को पिधलाने के लिए पर्याप्त धूप चाहिए होती है, जिससे ये पिघल जाए.
आपको बता दें, Firefall की पहली तस्वीर 1973 में फ़ोटोग्राफ़र Galen Rowell द्वारा ली गई थी, लेकिन इंटरनेट और डिजिटल का दौर नहीं होने के कारण इस अद्भुत घटना को चर्चा नहीं मिली. इसके अलावा, ये झरना केवल सर्दियों के मौसम में गिरता है जब पर्याप्त बर्फ़ गिर चुकी होती है.