लॉकडाउन में जिम मिस कर रहे हैं तो घर में मौजूद इन 12 चीज़ों को वर्क आउट के लिए यूज़ कर सकते हो

J P Gupta

लॉकडाउन के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना बंद है. साथ ही जिम जाने पर भी पाबंदी है. ऐसे में लोग जिम को मिस कर रहे होंगे. ऐसे ही जिम लवर्स के लिए हम कुछ हैक्स लेकर आए हैं. इनकी मदद से आप घर में मौजूद सामान का इस्तेमाल कर जिम की तरह ही पसीना बहा सकते हैं. मतलब एक्सरसाइज़ कर सकते हैं.

1. एनर्ज़ी ड्रिंक्स की कैन्स को आप डंबल्स की तरह यूज़ कर सकते हैं. 

justbeerapp

2. तौलिये को एक्सरसाइज़ बैंड के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. 

thewirecutter

3. तकिए को Bosu Ball की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

youtube

4. सीढ़ियां Treadmill का काम कर सकती हैं. 

5. कुर्सियों को Squat Equipment की तरह यूज़ करें.

6. प्याज़ और आलू से भरी बोरी को भी आप Dumbbells की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

alibaba

7. Kettlebell को मिस कर रहे है तो इसके लिए आप डिटरजेंट से भरे कंटेनर को यूज़ कर सकते हैं. 

health

8. गैस सिलेंडर्स को हैवी वेट्स की तरह यूज़ करें. 

economictimes

9. टॉवल या पेपर से बनी प्लेट्स को Glider Discs की तरह इस्तेमाल करें. 

wellandgood

10. बैगपैक को Weighted Vest की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 

askmen

11. Broom Stick और कुर्सियों की मदद से Pull Up Bar बन सकता है. 

12. Couch को हैवी वेट्स की तरह इस्तेमाल करें. 

लो हो गया घर बैठे-बैठे जिम करना कितना आसान. 


Lifestyleसे जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे