पुरुषों और औरतों पर अलग होता है डिप्रेशन का असर. महिलाओं से ज़्यादा पुरुष होते हैं प्रभावित

Akanksha Sharma

ज़्यादातर लोगों की ज़िंदगी में कॉमन क्या है? इसका जवाब है, तनाव. युवा हों या बुज़ुर्ग, पुरुष हों या महिलाएं, सभी कभी न कभी इससे गुज़रते ही हैं.

अब एक स्टडी में पता चला है कि तनाव महिलाओं और पुरुषों पर अलग-अलग तरह से असर करता है. खासकर, किशोर उम्र में लड़के और लड़कियां इससे अलग-अलग तरह से प्रभावित होते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे बॉडी इमेज, हॉर्मोन्स, इनहेरिटेंस आदि. इसलिए इसका इलाज भी लड़के और लड़कियों में अलग-अलग तरीके के होना चाहिए

ndiatimes

किशोरावस्था में लड़कियों में तनाव का शिकार होने की संभावना लड़कों से दुगनी होती है. लड़के तनाव का लंबे समय  तक शिकार रह सकते हैं, जबकि लड़कियां कुछ अंतराल पर बार-बार इसका शिकार होती हैं. पुरुषों पर इसके ज़्यादा गंभीर परिणाम होते हैं. तनावग्रस्त पुरुषों में आत्महत्या कर लेने की संभावना महिलाओं से ज़्यादा होती है.

इसी बात ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की Chuang को इस पर रिसर्च करने की प्रेरणा दी.

रिसर्च के लिए उन्होंने कुछ वॉलंटियर्स को बुलाया. इनमें तनाव की शिकार 82 लड़कियां और 24 लड़के थे. उन्होंने कछ हेल्दी वॉलंटियर्स को भी बुलाया. इनमें 24 लड़कियां और 10 लड़के थे.

Indiatimes

इन लोगों के सामने खुशी वाले, दुख वाले और कुछ Neutral शब्द फ़्लैश किए गए. इस दौरान MRI के ज़रिए इनके दिमाग़ की इमेज ली गई. इससे सामने आया कि इन शब्दों के प्रति लड़के और लड़कियों का दिमाग़ अलग-अलग तरीके से व्यवहार करता है.

Chuang कहती हैं कि दोनों में तनाव के अलग-अलग तरीके से असर करने के कारण Sex-Specific Treatment ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका