कबूतर जा जा जा… आख़िर पहले कबूतर ही क्यों पहुंचाता था चिट्ठियां, तोता-कौआ क्यों नहीं?

Abhay Sinha

सल्लू भाई वाली फ़िल्म मैंने प्यार किया तो आपने देखी ही होगी. इस मूवी में एक गाना था, ‘कबूतर जा जा जा… पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ’. कबूतर भी फुर्रर से चिट्ठी पहुंचाने पहुंच जाता है. 

cinetales

जब ये गाना आया तो हम सूरज बड़जात्या को बहुत गरियाए. ऐसा फर्जी गाना कौन फ़िल्म में लेता है. भला कबूतर कोई पोस्ट मैन की औलाद लगा है, जो चिट्ठियां पहुंचाकर कपल की सेटिंग करवा देगा. मगर मेरा बचपन और मैं दोनों ग़लत थे. सच तो ये ही है कि कबूतर सदियों से चिट्ठियां पहुंचाने का काम करते रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: मसकली ही नहीं, दुनिया में कबूतरों की ढेरों प्रजातियां मौजूद हैं, उनमें 30 की फ़ोटोज़ यहां देख लो

जिस ज़माने में वाट्सएप तो छोड़िये, डाकिये तक नहीं थे. उस वक़्त घुड़सवार चिट्ठियां लेकर जाते थे. लेकिन ऊबड़-खाबड़ रास्तों और बीच में दुश्मनों के डर के कारण काम मुश्किल था. फिर इसमें टाइम भी ज्यादा लगता है. ऐसे में लोगो को इस काम के लिये कबूतर सबसे मुफ़ीद लगा. ये तरीक़ा काम भी कर गया. मगर सवाल ये है कि कबूतर ही क्यों, तोता-कौआ और भी तमाम पक्षी हैं. लेकिन उन्हें छोड़कर सिर्फ़ कबूरत को ही चिट्ठियां पहुंचाने क्यों चुना गया?

thesciencebreaker

अपना रास्ता खोजने की अदभुत क्षमता के लिये जाने जाते हैं कबूतर

होमिंग कबूतर (Homing pigeons), ये कबूतरों की एक ख़ास प्रजाति है. इनमें रास्ता खोजने की अद्भुत क्षमता पाई जाती है. इनकी विशेषता है कि ये हमेशा घर वापस लौटते हैं. रिसर्च में भी सामने आया कि कबूतरों को दिशाओं का बहुत अच्छा ज्ञान होता है. ऐसे में कबूतर को कहीं भी छोड़ दिया जाए, वो वापस घर लौट आता है. 

वहीं, पक्षियों में मैग्निटो रिसेप्शन स्किल पाई जाती है. इसकी मदद से वो बख़ूबी अंदाज़ा लगा पाते हैं कि वो धरती पर कहां हैं. इसी का इस्तेमाल कर कबूतर भी धरती के किसी भी कोने से घर वापस लौट आता है. ये भी माना जाता है कि कबूतर सूर्य की स्थिति और कोण का उपयोग करके अपने घर का रास्ता खोज सकते हैं. ऐसे में लोग कबूतरों को इस काम के लिये पालने लगे. वो उनके पैर पर चिट्ठी बांधकर उड़ा देते. फिर कबूतर चिट्ठी पहुंचाकर वापस घर आ जाता. 

 स्पीड ने बनाया इस काम के लिये परफ़्केट

premierpigeoncontrol

इस काम में कबूतरों की स्पीड ने उन्हें परफ़ेक्ट बना दिया. कबूतर लगभग 80 से 90 किमी की रफ़्तार से उड़ सकते हैं. साथ ही, एक दिन में हज़ार किमी का सफ़र तय कर सकते हैं. वहीं, 6 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर भी उड़ सकते हैं. उनकी इन ख़ास बातों के चलते ही कबूतरों को चिट्ठी पहुंचाने के लिये सबसे मुफ़ीद माना गया. 

भारत में आज भी इन कबूतरों से भेजा जाता है मैसेज

thebetterindia

ओडिशा पुलिस ने साल 1946 में एक कबूतर सेवा शुरू की थी. तब 200 कबूतरों को बिना वायरलेस या टेलीफोन लिंक के दूरदराज के क्षेत्रों में संचार स्थापित करने के लिए ओडिशा पुलिस को सौंंपा गया था. दिलचस्प बात ये है कि 13 अप्रैल 1948 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी एक कबूतर के ज़रिये संबलपुर से कटक में राज्य के अधिकारियों को एक संदेश भेजा था. 

बता दें, आज भी ओडिशा पुलिस इनका इस्तेमाल तूफ़ान और चक्रवात के वक़्त संदेश पहुंचाने के लिये करती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे