कासुंदी चटनी: जिसका इतिहास ज़मींदारी प्रथा से जुड़ा है, आख़िर क्यों है बंगालियों के लिए इतनी ख़ास

J P Gupta

कासुंदी चटनी बंगाल के लोगों की फ़ेवरेट चटनी है. इसका नाम सुनते ही बंगालियों के चेहरे की ख़ुशी देखते ही बनती है. इस चटनी को सरसों के दानों से बनाया जाता है. आइए जानते हैं क्या ख़ास है इस चटनी में और कैसे बनी ये बंगालियों की ये फ़ेवरेट चटनी.

placeoforigin

पश्चिम बंगाल के हर घर और रेस्टोरेंट का हिस्सा बन चुकी है कासुंदी चटनी. वहां पर अगर खाने के साथ बासुंदी चटनी न परोसी जाए, तो लोग बुरा मान जाते हैं. आम लोगों में ये सरसों की चटनी के नाम से फ़ेमस है. इसकी ख़ुशबू नाक से चढ़कर सिर तक पहुंचती है.

betterbutter

कासुंदी का इतिहास ज़मीदारी प्रथा से जुड़ा हुआ है. उस दौर में ये अमीर लोगों के घरों में ही बनाई जाती थी. इसे बनाने के नियम भी बहुत कड़े थे. इसे सिर्फ़ ब्राह्मण महिलाएं ही बना सकती थीं. वो ही इसके लिए सरसों के दानों को चुनती थीं.

20 साल तक ख़राब नहीं होती 

betterbutter

कासुंदी को पहले चटनी के तौर पर बनाया जाता था. इसे तब चावल और हरी मिर्च के साथ परोसा जाता था. इसे अचार की रानी भी कहा जाता है क्योंकि ये शाही भोजन का हिस्सा थी. कहते हैं कासुंदी को अगर ठीक से बनाया जाए, तो ये 20 साल तक ख़राब नहीं होती.

इससे जुड़ी परंपराएं भी बहुत कड़ी थी.

timesofindia

कासुंदी बनाने का काम मानसून से ही शुरू हो जाता है. इसके लिए उम्दा क्वालिटी के सरसों के दाने चुने जाते हैं. इससे जुड़ी परंपराओं के बारे में रेणुका देवी चौधरानी द्वारा लिखित क़िताब ‘स्त्री अचार’ में विस्तार से लिखा गया है. इसमें बताया गया है कि कैसे दूसरी जाति कि महिलाओं को इसे बनाने से रोका जाता था.

rdkokan

इसे सिर्फ़ ब्राह्मण महिलाएं ही बना सकती थीं. वो ही इसके लिए सरसों के दानों को चुनती थीं. फिर इसे सुखाती थीं और फिर उन्हें पीस कर उसे मिट्टी के बर्तन में रखती थीं. इससे जुड़े नियम इतने कठोर थे कि अगर कोई तय समय में कासुंदी बनाने में विफ़ल हो जाती थी, तो उसे अगले 12 साल तक इसे बनाने की अनुमति नहीं होती थी. 

विधवा महिलाओं को भी इसे बनाने की इज़ाज़त नहीं थी. यही नहीं जिस घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ होता या फिर किसी की मौत हो जाती तो उन्हें 1 महीने तक कासुंदी बनाने की अनुमति नहीं होती थी. 

betterbutter

जमींदारी प्रथा के ख़त्म होने के बाद ये आम लोगों के घर में भी बनाई जाने लगी और धीरे-धीरे ये बंगाली व्यंजन का प्रमुख हिस्सा बन गई.

अगर आपने अभी तक इस स्वादिष्ट चटनी का स्वाद नहीं चखा है, तो एक बार इसे ज़रूर ट्राई करना. 

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे