How long can you use a towel without washing it: साफ़-सफ़ाई सभी को पसंद है. हां, सिंगल लौंडे इसका अपवाद हो सकते हैं, मगर ज़्यादातर लोग नहाना-धोना अपने जीवन का एक हिस्सा मानते ही हैं. हालांकि, लोग अपने शरीर की साफ़-सफाई तो अच्छे से कर लेते हैं, लेकिन अपने तौलिये की स्वच्छता पर बहुत ध्यान नहीं देते हैं. कुछ तो हफ़्तों एक ही तौलिये को बिना धोए इस्तेमाल करते हैं. (Bacteria On Towel)
How long can you use a towel without washing it?
ऐसे में सवाल ये है कि जिस तौलिये को आप ख़ुद को पोंछने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो कितना साफ़ है और अगर साफ़ नहीं है तो फिर कितने दिन में अपने तौलिये को साफ़ कर लेना चाहिए? (Diseases caused by not washing towels)
तो आइए जानते हैं कि आख़िर तौलिये को कितनी बार इस्तेमाल करने के बाद धो लेना चाहिए?
गंदे तौलिये में पनपते हैं बैक्टीरिया
तौलिये से शरीर पोंछने पर उसके रेशों में कुछ बैक्टीरिया चिपक जाते हैं. जिसके बाद तौलिये में मौजूद नमी के कारण कीटाणुओं को पनपने के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है. दरअसल, जब हम बाहर जाते हैं तो बैक्टीरिया, फ़ंगल या वायरस हमारे हाथों सहित शरीर की अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच जाते हैं. नहाने के बाद भी कुछ बैक्टीरिया हमारी त्वचा पर रह जाते हैं. जो तौलिए पर भी आ जाते हैं.
ऐसे में अगर गंदे तौलिये को वापस से इस्तेमाल किया जाता है तो ये फिर से हमारी स्किन पर आ जाते हैं. बार-बार तौलिये को बिना धोए और सुखाए इस्तेमाल करते हैं तो इससे बैक्टीरिया आपकी त्वचा और नाक के रास्ते शरीर में पहुंचकर आपको बीमार भी कर सकते हैं.
गंदे तौलिये को बिना धोए बार-बार इस्तेमाल करने से त्वचा रोग एक्ने की समस्या भी पैदा हो सकती है. यही नहीं, गंदा तौलिया आपको एक्ज़िमा, दाद या रैशेज़ जैसे गंभीर त्वचा संबंधी रोगों का शिकार भी बना सकता है.
वहीं, अगर आप पहले से किसी त्वचा रोग से ग्रसित हैं और गंदे तौलिये का इस्तेमाल कर रहे हैं तो परेशानी और बढ़ सकती है.
तौलिये को कितनी बार इस्तेमाल करने के बाद धो लेना चाहिए?
विशेषज्ञों की मानें तो स्किन डिसीज़ से बचने के लिए आपको तौलिये को बार-बार धोना चाहिए. ज़्यादा से ज़्यादा तीन बार ही इस्तेमाल करना चाहिए और फिर धो लेना चाहिए. मतलब है कि रोज़ नहाने वालों को हर तीसरे दिन तौलिया धो लेना चाहिए. साथ ही, हर बार इस्तेमाल करने के बाद धूप में सुखाना चाहिए. कुल मिलाकर अपने तौलिये को हफ़्ते में कम से कम दो बार ज़रूर धोएं.
ये भी पढ़ें: अपने घर में पुरानी प्लास्टिक की बोतलें रीयूज़ कर रहे हो, तो आपको ये जानकारी ज़रूर पढ़नी चाहिए