कहां से मिलती है सूर्य को इतनी ऊर्जा और कैसे करता है ये काम?

Abhay Sinha

How the Sun Works: हमारी पूरी दुनिया सूरज के आस-पास घूम रही है. सूरज निकलता है तो दिन होता है, सूरज ढलता है तो शाम. धरती पर लाइफ़ को बनाए रखने में सूर्य की बड़ी भूमिका है. मगर कभी आपने सोचा है कि ये सूरज कैसे काम करता है और उसकी ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?

pexels

कैसी है सूरज की संरचना

सूरज का एक हिस्सा क्रोड़ है, जो 25 फ़ीसदी है. बाहरी हिस्सा कन्वेक्टिव ज़ोन कहलाता है जो कि 30 फ़ीसदी है और बीच के 45 प्रतिशत हिस्से को रेडिएटिव ज़ोन कहते हैं.

इसके अलावा उसके वायुमंडल के जिस हिस्से को हम देख पाते हैं उसे फोटोस्फियर,  लाखों करोड़ो मील बड़ी बाहरी वायुमंडल की परत को कोरोना और दोनों के बीच के हिस्सा जो फोटोस्फियर से गर्म होता है उसे क्रोमोस्फियर कहते हैं.

slideplayer

कैसे काम करता सूर्य और क्या है इसकी ऊर्जा का स्त्रोत (How the Sun Works)

सूर्य का आकार हमारी धरती से तीन लाख गुना बड़ा है. 4.5 अरब साल पुराने इस तारे में हीलियम और हाइड्रोजन गैस भरी हुई है. यहां दबाव और गुरुत्वाकर्षण दोनों ज़्यादा हैं, जो इन गैसों को बांधकर रखता है.

दरअसल, सूर्य का केंद्र एक परमाणु संलयन भट्टी की तरह काम करता है. सूर्य के केंद्र में भयानक दबाव की स्थिति और डेढ़ करोड़ डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा का तापमान परमाणु नाभिकों को आपस में जुड़ने के लिए बाध्य करता है. और इस प्रक्रिया में भारी मात्रा में ऊर्जा मुक्त होती है. (How the Sun Works)

cloudfront

अब होता ये है कि सूर्य के क्रोड़ पर गुरुत्व सारे भार को अंदर की ओर खींच कर दबाव बनाता, जिससे हाइड्रोजन परमाणु मिलकर नाभकीय संलयन (nuclear fusion) प्रक्रिया शुरू करते हैं. इस प्रक्रिया में दो हाइड्रोजन परमाणु मिल कर हीलियम-4 का अणु बनाते हैं. इससे प्रचंड मात्रा में ऊर्जा पैदा होती है.

ये भी पढ़ें: आख़िर क्यों पानी की बोतलों पर बनी होती हैं Lines, जानिए इसकी ख़ास वजह

इस प्रक्रिया में ऊष्मा, प्रकाश और रेडिएशन के रूप में ऊर्जा की एक बड़ी भारी मात्रा निकलती है, जो सूर्य के चमकने या यूं कहें कि उसके जलने के लिए ज़िम्मेदार है. आसान भाषा में कहें तो सूर्य के केंद्र में नाभिकियी संलयन द्वारा हाइड्रोज़न का हीलियम में बदलना ही सूर्य की अनन्त ऊर्जा का कारण है.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन