जानिए परफ़्यूम लगाने का Step By Step तरीक़ा, ताकि ख़ुशबू लंबे समय तक टिकी रहे

Nripendra

How to Apply Perfume in Hindi: ऑफ़िस जाना हो या फिर पार्टी, आज के वक़्त में परफ़्यूम एक ज़रूरी चीज़ बन गई है. इसकी ख़ास वजह ये है कि कोई नहीं चाहता कि शरीर की दुर्गंध की वजह से सामने वाला उसे जज करें. वहीं, शरीर व कपड़ों से आती सुगंध पर्सनैलिटी को निखारने का काम भी करती है. इसलिये, महिला हो या पुरुष परफ़्यूम अपने पास रखते ही रखते हैं. 

लेकिन दोस्तों, जैसे हर काम को करने का एक तरीक़ा होता है, ठीक उसी तरह परफ़्यूम लगाने का भी एक सही तरीक़ा होता है. अधिकतर लोग सही जानकारी के अभाव में परफ़्यूम (How to Apply Perfume in Hindi) के कई स्प्रे और कहीं भी अप्लाई कर लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.

आइये, इस ख़ास आर्टिकल में हम आपको Step By Step बताते हैं हाउ टू अप्लाई परफ़्यूम या परफ़्यूम कैसे लगाएं (How To Apply Perfume in Hindi), ताकि परफ़्यूम लगाने का सही तरीका क्या है? जैसे सवालों से मुक्ति मिल सके.

अगर आप चाहते हैं कि परफ़्यूम की ख़ुशबू अच्छी आए और ये लंबे समय तक टिके, तो आपको परफ़्यूम लगाने का सही तरीक़ा आना चाहिए और साथ ही परफ़्यूम लगाने से पहले कुछ बातों (Perfume Kaise Lagaye) का ध्यान ज़रूर रखें या इसे परफ़्यूम लगाने की तैयारी कह सकते हैं. 

परफ़्यूम लगाने का सही तरीक़ा जानने से पहले आइये जानें कि परफ़्यूम लगाने की तैयारी कैसे करें

Image Source: economictimes

टॉप नोट और बॉटम नोट की जानकारी (Top Note and Bottom Note): अगर आप चाहते हैं कि पार्टी या ऑफ़िस में आपसे जाती ख़ुशबू लोगों को प्रभावित करें या उन्हें भी अच्छी लगे, तो परफ़्यूम का चयन करने से पहले उसकी टॉप नोट और बॉटम नोट को चेक कर लें. टॉप नोट यानी परफ़्यूम स्प्रे करते ही तुरंत आने वाली ख़ुशबू. वहीं. बॉटम नोट यानी फ्रेग्नेंस का बेस, जो देर तक बना रहता है. इसे पाने के लिए कलाई के पीछे स्प्रे करें और 15-20 मिनट बाद सूंघें. 

डे या नाइट टाइम परफ़्यूम (Daytime and Nighttime Perfume): ऑफ़िस के लिए डे परफ्यूम का चयन करें और अगर रात का प्लान है, तो नाइट परफ़्यूम का. दिन और रात के हिसाब से अपने परफ़्यूम को चुनना ज़्यादा सही रहेगा. 

स्नान करें: परफ़्यूम लगाने से पहले स्नान ज़रूर करें, क्योंकि चिपचिपे और पसीने वाले शरीर पर परफ़्यूम की ख़ुशबू सही से समा नहीं पाती है. वहीं, त्वचा अगर साफ़ हो, तो स्किन अच्छी तरह परफ़्यूम को अब्जॉर्ब कर लेती है. 

त्वचा को अच्छी तरह सुखा लें: स्नान के बाद त्वचा को अच्छी तरह सुखा लें, ताकि परफ़्यूम अच्छी तरह से लग सके. इसके बाद ही नीचे बताए गए तरीक़े से शरीर पर परफ़्यूम लगाएं. नहाने के बाद परफ़्य़ूम लगाना (perfume kaise lagaye) अच्छा माना जाता है. नहाने से पोर्स यानी रोम छिद्र खुल जाते हैं, जिससे त्वचा अच्छी तरह परफ़्यूम को अब्जॉर्ब्ड कर लेती है.

आइये अब नीचे विस्तार से जानें परफ्यूम लगाने के नियम या परफ्यूम लगाने का सही तरीका

परफ़्यूम लगाने का सही तरीक़ा – Correct Way to Apply Perfume in Hindi 

Image Source: manslife

स्प्रे करने से सबसे पहले परफ़्यूम की बोतल को शरीर से 3 से 6 इंच दूर रखें. स्प्रे का मुंह यानी नोज़ल परफ़्यूम लगाने वाली जगह की ओर ही होना चाहिए. इस बात का ध्यान दें कि अगर परफ़्यूम से त्वचा ज़्यादा गीली हो रही है, मतलब बोतल त्वचा से ज़्यादा क़रीब है.  

कमरे में फ़ैन की स्पीड ज़्यादा है, तो कम करें या बंद ही कर दें. इससे क्या होता है कि हवा की वजह से परफ़्यूम आपके मुंह पर या सही जगह से अलग लग जाएगी. 

परफ़्यूम को Pulse Point पर लगाने के लिए कहा जाता है. पल्स प्वाइंट यानी वो जगह जहां Blood Vessel (Pulse Points to Apply Perfume in Hindi) त्वचा के एकदम नज़दीक होती हैं. ऐसा कहा जाता है कि शरीर की इन जगहों पर अतिरिक्त गर्माहट (Heat) रहती है, जिससे परफ़्यूम अच्छी तरह महकती है. 

नीचे बताए गए शरीर के हिस्सों पर लगाएं परफ़्यूम

Image Source: gearpatrol

आइये, अब स्टेप बॉय स्टेप जानते हैं (Pulse Points to Apply Perfume in Hindi) शरीर पर परफ़्यूम लगाने का सही तरीक़ा:

आप दोनों कान के पीछे, लेकिन थोड़ा नीचे एक-एक स्प्रे करें. ऐसा इसलिए जब आप किसी से गले मिलें या किस (Kiss) करें, तो महक सामने वाले तक सीधे जाए. 

Image Source: mensxp

एक स्प्रे पीछे गर्दन (Where to Spray Perfume in Hindi) पर बालों के नीचे करें. लाइन में खडे़ं हों या लिफ़्ट में, पीछे खड़े इंसान को भी आपकी परफ़्यूम की महक आएगी. 

Image Source: Youtube

इसके बाद कॉलर बोन (Pulse Points for Perfume Male) पर एक-एक स्प्रे करें. ध्यान रहे दोनों साइड. ये इसलिये, ताकि जब आप किसी से हाथ मिलाएं, तो सामने से सीधे ख़ुशबू व्यक्ति तक पहुंचें. 

Image Source: nationalworld

इसके बाद दोनों कलाई पर लगाएं जैसा नीचे तस्वीर (Where to Spray Perfume in Hindi) में दिखाई दे रहा है. आप चाहें, तो हाथों के दोनों जोड़ पर भी एक-एक स्प्रे लगा सकते हैं. 

Image Source: manforhimself

इस बात का ध्यान (Where to Spray Perfume in Hindi) रखें कि शरीर पर परफ़्यूम लगाने के कुछ देर बाद ही कपड़े पहनें. आप चाहें तो कपड़े पहनने के बाद दो स्प्रे कपड़ों पर भी कर सकते हैं. 

Image Source: thread

अगर आपके लंबे बाल हैं, तो एक-एक स्प्रे बालों पर नीचे कर सकते हैं. 

Image Source: shoaibqureshi

वहीं, अगर आप पब्लिक प्लेस में जा रहे हैं, तो दो स्प्रे और जोड़ सकते हैं, दोनों कंधों पर. अगर आप बालों पर लगा रहे हैं जैसा ऊपर बताया गया है, तो कंधों पर न लगाएं. ये उनके लिए हैं जिनके लंबे बाल नहीं हैं.

Image Source: realmenrealstyle

उम्मीद करते हैं कि परफ़्यूम (How to Apply Perfume in Hindi) लगाने का सही तरीक़ा आपको ज़रूर पसंद आया होगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे