प्रेगनेंसी के बाद पार्टनर के बाल हो जाते हैं कमजोर, आप ऐसे करें अपने पार्टनर की हेल्प

J P Gupta

How To Stop Hair Loss After Pregnancy: आपने अक्सर सुना होगा बहुत सी महिलाएं प्रेगनेंसी के बाद बालों के कमजोर होने और झड़ने की शिकायत करती हैं. डिलीवरी के बाद ऐसा अधिकतर महिलाओं के साथ होते हैं. हालांकि गर्भधारण के बाद बालों की समस्या को लेकर रिसर्च पेपर में भी जिक्र हो चुका है.

Date

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हार्मोन्स जैसे एस्ट्रोजन के बढ़ते घटते स्तर और बॉडी पर होने वाले स्ट्रेस की वजह से ऐसा होता है. अगर आप भी हाल ही में पिता बने हैं तो आपने भी अपनी पत्नी को इस समस्या से जूझते हुए देखा होगा. इसे रोका भी जा सकता है. (What causes hair loss during pregnancy?)

Wonder 

चलिए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में जिन्हें इस्तेमाल कर आपके पार्टनर के बाल पहले के जैसे घने, लंबे और मजबूत हो सकते हैं. साथ ही बालों की तेज़ी से गिरने की समस्या का भी निदान हो सकता हैं. इसके लिए आप केमिकल्स फ्री और बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स देख सकते हैं-

ये भी पढ़ें: केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स से बचना है तो त्वचा का ख़्याल इन 7 आयुर्वेदिक चीज़ों से करें

1. बालों की मजबूती के लिए

themomsco

प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं के बाल कमजोर हो जाते हैं. बालों को मजबूत बनाने के लिए आप The Moms Co.का Natural Hair Strengthening Oil इस्तेमाल करें. इसमें आंवला, भृंगराज, कॉफी और टी ट्री ऑयल सहित 8 प्रकार के तेल होते हैं. ये आपको बालों को पोषण देकर उन्हें अंदर से मजबूत बनाते हैं. यहां पर क्लिक कर आप इसे अपना बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Oily Face: क्या आप भी अपने ऑयली फ़ेस से हैं परेशान, आज़माएं ये 7 सिंपल और कारगर ऑयली स्किन हैक्स

2. बालों को पोषण और मरम्मत के लिए

themomsco

बालों को प्रेगनेंसी के बाद जो डैमेज होता है उनको रिपेयर करना भी ज़रूरी है. इसके लिए आप Natural Protein Hair Conditioner का इस्तेमाल करें. The Moms Co.का ये प्रोडक्ट एक नेचुरल प्रोटीन हेयर कंडीशनर है. इसमें क्विनोआ, गेहूं, Murumuru Butter,  Niacinamide और मटर जैसे प्राकृतिक तत्व हैं. ये बालों की ड्राई स्कैल्प को हाइड्रेट कर उनकी ग्रोथ को बढा़ते हैं और आपके बालों को साफ़्ट और स्मूद रखते हैं. इसे ख़रीदने के लिए यहां क्लिक करें. 

3. उलझने वाले बालों से छुटकारा पाने के लिए

themomsco

कई बार न्यू मदर्स बालों के उलझने की भी समस्या से जूझती दिखाई देती हैं. इससे बचा सकता है Natural Protein Hair Serum. इसमें आर्गन ऑयल, गेहूं, मटर और ओट्स से प्राप्त प्रोटीन होता है. ये बालों की सॉफ्टनेस को पाने में मदद करता और उन्हें सिल्की बनाता है. इस तरह आप उलझे हुए बालों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इस सीरम को पाने के लिए यहां क्लिक करें. 

4. सूखे, क्षतिग्रस्त बालों को मुलायम बनाने के लिए

themomsco

प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं के हेयर ड्राई और डैमेज्ड दिखाई देते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए Natural KA+ Damage Repair Shampoo का प्रयोग करें. इस शैंपू में केराटिन डैमेज्ड बालों को रिपेयर करता है, मोरक्कन आर्गन ऑयल और मोरिंगा ऑयल बालों को सॉफ्ट कर उनकी नेचुरल शाइन को वापस लाने में मदद करते हैं. Murumuru Seed Oil और Shea Butter ड्राईनेस को ख़त्म करने में मदद करते हैं. इसे अपना बनाने के लिए यहां क्लिक करें. 

5. दोमुंहे बालों को रिपेयर करने के लिए

themomsco

प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं को दोमुंहे बालों से भी लड़ना पड़ता है. इन्हें ठीक करने के लिए आप The Moms Co. का Natural KA+ Damage Repair Hair Kit प्रयोग कर सकते हैं. इसमें मोरक्कन आर्गन ऑयल में विटामिन A और E हैं, ये मजबूत, घने और स्वस्थ बालों को पाने में हेल्प करता है. साथ ही इसमें नेचुरल केराटिन बालों को रिपेयर कर दोमुंहे बालों से निजात दिलाता है. इसे ख़रीदने के लिए यहां क्लिक करें.  

जल्दी से इन प्रोडक्ट्स को ख़रीदकर अपनी वाइफ़ को गिफ़्ट कर दो. और बनो केयरिंग पार्टनर.

आपको ये भी पसंद आएगा
मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अभी से जी रहा है ऐसी लाइफ़, Z+ से कम नहीं पर्सनल सिक्योरिटी
धोनी ही नहीं इन 8 क्रिकेटर्स को भी है महंगी बाइक्स का शौक, क़ीमत जान रह जाओगे दंग
Men’s Summer Fashion Trends: गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए मेन्स की पूरी गाइड यहां है
Best Shampoo: ड्राई या ऑयली, अपने स्कैल्प के हिसाब से चुनें वो शैंपू जो बालों को रखेंगे हेल्दी
Perfume For Mens: पुरुषों के लिए बेस्ट हैं ये 10 परफ़्यूम, पसीने की बदबू से दिलाते हैं छुटकारा
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें