लोग करते होंगे पराठा-सब्ज़ी या ब्रेड-बटर का नाश्ता, मुझको तो केवल पोहा खाना पसंद है

J P Gupta

नाश्ता ऐसी चीज़ है जिसे मिस नहीं करना चाहिए. अकसर लोग नाश्ते में आलू के पराठे, ब्रेड ऑमलेट या फिर टोस्ट और कॉफ़ी लेना पसंद करते हैं. मगर मैं नाश्ते में पोहा खाना पसंद करता हूं. क्यों? इसकी लिस्ट भी बहुत लंबी चौड़ी है.

सुबह की चाय के साथ पोहा मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है. मैं तो दिन में कभी भी खा सकता हूं. पोहा चाहे सिंपल बना हो या फिर इसे पारंपरिक रूप से करी पत्ता, मूंगफली, प्याज़, टमाटर और अनारदाना डाल कर बनाया गया हो. ये हर रूप में टेस्टी लगता है.

madhur

मैंने पहली बार पोहे का स्वाद अपने पुराने ऑफ़िस में चखा था. ये ऑफ़िस नोएडा के एक फ़्लैट में था. यहां पर एक आंटी (मेड) आती थी जो ऑफ़िस के लोगों के लिए चाय-पानी का इंतज़ाम करती थीं. 

एक बार उनके साथ ही लंच में हमने उनके हाथ के बने पोहे का स्वाद चखा था. मुझे पोहे का वो खट्टा-मीठा स्वाद बहुत ही पसंद आया. उसके बाद से ही पोहा मेरा फ़ेवरेट नाश्ता बन गया. मैं कभी आंटी से तो कभी मेट्रो स्टेशन के बाहर लगने वाले इंदौरी पोहा के स्टॉल से पोहा लेकर खाने लगा.

patrika

जब मेरी जॉब दूसरी जगह लग गई तो मैंने ऑफ़िस वाली आंटी से पोहा बनाने की रेसिपी भी मांग ली थी. कभी-कभी मैं ख़ुद भी इसे घर पर बना लेता हूं. वो बात अलग है कि मार्केट में मिलने वाले पोहे से इसका स्वाद कुछ कम होता है.

मैं अकेला ही नहीं महाराष्ट्र, राजस्थान और एमपी के लोग भी पोहे को नाश्ते में खाना पसंद करते हैं. वहां पर तो हर गली नुक्कड़ यहां तक कि रेलवे स्टेशन पर भी आसानी से मिल जाता है. पिछले साल एमपी में हुए चुनाव में नेता तो पोहा खाते हुए लोगों की समस्याएं डिस्कस कर रहे थे. इसे पोहा चौपाल का नाम दिया गया था. देश के कई हिस्से में इसे जलेबी और सेव के साथ खाया जाता है.

patrika

पोहा खाने की एक और वजह है वो है इसका हेल्थ के लिए बेस्ट होना. जानकारों के अनुसार, पोहा खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, ये आसानी से पच जाता है, इसमें कम कैलोरी होती है. इस लो फ़ैट और लो कैलोरी फ़ूड को खाने की सलाह तो डाइटिशियन भी देते हैं.

एक और बात पोहा बनाना भी बहुत आसान है. इसे कोई भी शख़्स आसानी से बना सकता है. जब भी मुझे भूख लगती है, तो मैं झटपट चिवड़े से इसे बना लेता हूं.

rashmi

पोहा हम जैसे सिंगल लोगों का सेवियर भी है. खाने के लिए जब घर में कुछ नहीं होता तो झटपट इसे बनाकर अपनी भूख मिटा लेते हैं.  

yourhunger

पोहा खाने की एक और वजह मैं आपको चलते-चलते बता देता हूं. हम सबके चहेते महानायक अमिताभ बच्चन को भी इंदौरी पोहा पसंद है.

एक बार आप भी पोहा को ट्राई कर के देखिए आप भी इसके मुरीद बन जाएंगे.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका