कार ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पेश हैं 5 लाख से कम क़ीमत की 10 Best Cars

Maahi

कोरोना काल में लोगों ने ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट’ का इस्तेमाल करना काफ़ी हद तक कम कर दिया है. मेट्रो और बसों की भीड़ से बचने के लिए अधिकतर लोग अपनी पर्सनल गाड़ियों से ही आना जाना कर रहे हैं. ऐसे में कारों की मांग में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.  

भारतीय बाज़ार में एंट्री-लेवल कारें सबसे ज़्यादा पसंद की जाती हैं. कम दाम, बेहतर माइलेज और सस्ते मेंटेनेंस के चलते ज़्यादातर लोग ऐसी कारें ख़रीदना पसंद करते हैं. यही वजह है कि इंडियन मार्केट में कई सस्ती कारें मौजूद हैं.  

अगर आप भी कम दाम वाली कार ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 5 लाख रुपये से कम क़ीमत की 10 बेस्ट कार लेकर आये हैं.

1- Datsun Redi-GO (2.83 लाख रुपये)  

डैटसन की ये कार 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. 8 लीटर वाला इंजन 53hp की पावर देता है. जबकि 1.0 लीटर वाला इंजन 67hp की पावर जनरेट करता है. 0.8 लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती क़ीमत 2.83 लाख रुपये, जबकि 1.0 लीटर इंजन मॉडल की क़ीमत 4.44 लाख रुपये है.

carwale

2- Maruti Suzuki Alto (3 लाख रुपये)  

मारुति सुज़ुकी की ये एंट्री-लेवल कार देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसमें 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन वाली ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है. मारुति की ये कार CNG वेरियंट में भी आती है. मारुति ऑल्टो की क़ीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है.

carandbike

3- Renault Kwid (3.08 लाख रुपये)

रेनॉ ने अपनी इस कार को ‘मारुति ऑल्टो’ के मुक़ाबले बाज़ार में उतारी थी. Kwid 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में आती है. इसके 0.8 लीटर इंजन वाले मॉडल की क़ीमत 2.94 लाख रुपये, जबकि 1.0 लीटर इंजन मॉडल की क़ीमत 4.16 लाख रुपये से शुरू होती है.

indiatoday

4- Maruti Suzuki S-PRESSO (3.70 लाख रुपये)  

5 लाख रुपये से कम में आप मारुति की ये माइक्रो-एसयूवी भी ले सकते हैं. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये कार CNG वेरियंट में भी आती है. इसका माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. मारुति एस-प्रेसो की क़ीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है.

marutisuzuki

5- Datsun GO+ (4.20 लाख रुपये)   

‘डैटसन गो प्लस’ के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसके पेट्रोल इंजन 1198 सीसी का है. ये कार मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ़्यूल टाइप के आधार पर डैटसन गो प्लस का माइलेज 18.57 से 19.02 किमी/लीटर है. इसकी क़ीमत 4.20 लाख रुपये से शुरू होती है.  

autos

6- Maruti Suzuki Celerio (4.41 लाख रुपये) 

मारुति सुज़ुकी की ये कार भी 5 लाख रुपये से कम क़ीमत में आती है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. सिलेरियो के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG मॉडल का 30.67 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. इस कार की शुरुआती क़ीमत 4.41 लाख रुपये है. 

carwale

7- Maruti Suzuki WagonR (4.51 लाख रुपये)  

मारुती की एक और कार 5 लाख रुपये से कम में क़ीमत में उपलब्ध है. WagonR दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 1 लीटर और 1.2 लीटर के इंजन शामिल हैं. इसका माइलेज 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर है. 1 लीटर इंजन वाले मॉडल की क़ीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है.

marutisuzuki

8- Hyundai Santro (4.64 लाख रुपये)  

Hyundai की ये कार भी 5 लाख रुपये से कम क़ीमत में उपलब्ध है. इसमें 1.1 लीटर का इंजन मिलता है, जो 69ps की पावर देता है. इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. सैंट्रो की क़ीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू होती है.  

autoportal

9- Tata Tiago (4.70 लाख रुपये)  

टाटा मोटर्स की ये एंट्री लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम क़ीमत में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये कार मारुति वैगनआर, मारुति सिलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो जैसी कारों को कड़ी टक्कर देती है. Tata Tiago की क़ीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है.

autocarindia

10- Maruti Suzuki NEXA Ignis (4.89 लाख रुपये) 

मारुति सुज़ुकी की ये प्रीमियम एंट्री-लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम क़ीमत में उपलब्ध है. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है. मारुति इग्निस की शुरुआती क़ीमत 4.89 लाख रुपये है.

carandbike

 नोट: इन सभी कारों की ये शोरूम क़ीमत है. अलग-अलग वैरिएंट और ऑन रोड क़ीमत में काफ़ी फ़र्क है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका