देश की सीमाएं बहुत कुछ कह जाती हैं. देश के बारे में और पड़ोसी देश के आपसे रिश्ते के बारे में भी. कई बार ये सीमाएं दिखती भी नहीं हैं तो कई बार ये कभी न मिट सकने वाला निशान रह जाता है. इस बड़ी सी पृथ्वी को बाटें ये सीमाएं कैसी दिखती हैं. आख़िर कैसी है अन्य देश की सीमाएं? आइये आपको दिखाते हैं.