नॉनवेज के शौक़ीनों! इस नवरात्र अपना माइंड डाइवर्ट करना है तो ये 12 तरीके अपना सकते हो

Maahi

29 सितम्बर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. ऐसे में घर से मां का कॉल ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. नवरात्र से दो दिन पहले ही मां का कॉल आ गया. बोलीं बेटा पूरे 9 दिन नॉनवेज को हाथ भी नहीं लगाना. और हो सके तो पहला और आख़िरी फ़ास्ट भी ले लेना. 

onspon

नवरात्र में सिर्फ़ नॉनवेज खाने वाले ही नहीं, वेजिटेरियन भी परेशान रहते हैं. क्योंकि कई लोग प्याज भी नहीं खाते. खैर ये तो आपके मानने या न मानने पर निर्भर करता है. 

onspon

लेकिन इन 9 दिनों में नॉनवेज खाने वालों की ज़िन्दगी तो झंड ही समझो. घर में नॉनवेज नहीं बनेगा ये बात पक्की है. अब तो ऑफ़िस के वेजिटेरियन दोस्तों ने भी चिढ़ाना शुरू कर दिया है. कैसे जियेगा तू ये 9 दिन? हमें बहुत कहता फ़िरता था न कि क्या घास फ़ूस खाते हो कभी चिकन भी खा लिया करो… अब खा चिकन! 

khoobsurati

नॉनवेज खाने वालों नवरात्र के इन 9 दिनों में अपना माइंड डाइवर्ट करने के लिए आप भी ये तरीके अपना सकते हैं- 

1- हल्दीराम और बीकानेर में भी खाना मिलता है 

नॉनवेज खाने वाले अक्सर हल्दीराम और बीकानेर को इग्नोर करना ही पसंद करते हैं, लेकिन बता दूं कि यहां प्योर वेज खाना मिलता है. नवरात्र में तो बैठने की जगह भी नहीं मिलती. 

businesstoday

2- बिरयानी वेज भी होती है वो ट्राय कर सकते हैं 

वेज बिरयानी को पुलाव समझ नहीं खाने वालों, कभी इस पुलाव को ट्राय भी कर लिया करो. बता रहे हैं बहुत टेस्टी होती है. 

vegecravings

3- नौ दिन तक पुरानी दिल्ली के आस-पास न भटकें 

अगर आप नॉनवेज के बिना रह नहीं सकते तो नवरात्र के 9 दिन तक पुरानी दिल्ली के आस-पास न भटकें. सारी ‘तपस्या’ भंग हो जाएगी 

youtube

4- साथ में फल या कुछ हेल्दी खाने की चीज़ रखें 

इस नवरात्र चिकन से ध्यान भटकाने के लिए कुछ हेल्दी चीज़ें भी ट्राय कर सकते हैं. ऑफ़िस जाने वाले साथ में फल या स्प्राउट्स भी रख सकते हैं. 

unlockfood

5- व्रत वाले आलू काफ़ी टेस्टी होते हैं. खाने में मज़ा आ जायेगा 

नवरात्र में सबसे आसान और सस्ता खाना होता है व्रत वाले आलू. इसके लिए आप आलू उबालकर उसको छोटे-छोटे काटकर उसमें हल्का मसाला मिला लें. दही के साथ खाएंगे तो मज़ा ही आ जायेगा.   

averiecooks

6- दुर्गा पूजा के किसी पंडाल घूम आएं 

 दुर्गा पूजा भी शुरू होने जा रही है. ऐसे में आप घर के आस-पास किसी पंडाल जाकर मां दुर्गा के दर्शन भी कर सकते हैं.   

momspresso

7- नवरात्र के 9 दिनों की छुट्टी लेकर किसी तीर्थ स्थल घूम सकते हो 

इस नवरात्र रामेश्वरम, हरिद्वार, काशी घूमने का प्लान भी कर सकते हो. मां दुर्गा के मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं. 

youtube

8- शादीशुदा हैं तो करवा चौथ भी करीब है 

अगर आप शादीशुदा हैं तो इस करवा चौथ पत्नी को ख़ुश करने के लिए कुछ अच्छा प्लान कर सकते हैं. किसी अच्छी जगह घूमने का प्लान सकते हो. 

lokmatnews

9- दिवाली के लिए घर की सफ़ाई कर लें 

दिवाली भी करीब है ऐसे में घर की सफ़ाई भी कर सकते हैं. चिकन की तलब में पुरानी दिल्ली के ‘करीम’ जाने के बजाय चांदनी चौक से दिवाली की लाइट्स ख़रीद सकते हो. 

patrika

10- सोयाबीन चाप खाएं, चिकन की याद नहीं आएगी 

आज भी कई लोग नॉनवेज छोड़ने के बाद सोयाबीन चाप को ही चिकन मान लेते हैं. नॉनवेज की याद में सोयाबीन चाप चिकन का काम करेगा. 

amazon

11- ऑफ़िस में बॉस से एक्स्ट्रा काम ले लो 

अगर इन 9 दिनों में बॉस को ख़ुश करना है तो ये अच्छा मौका है. कोई नया काम पकड़ लो. काम का काम और बॉस भी ख़ुश. 

livemint

12- वेजेटेरियन फ़्रेंड से शर्त लगा लें, पैसों की जीत चिकन भुला देगी 

अगर आप नॉनवेज के बिना रह नहीं सकते तो इस नवरात्र अपने किसी वेजेटेरियन फ़्रेंड से शर्त लगा सकते हो. पैसों की जीत चिकन भुला देगी. 

rawpixel

ये करके दिखाओ. काम बन जायेगा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका