मैगी से टूटे हुए सिंक को जोड़ने वाले इस वीडियो में ज़रा भी सच्चाई है, तो कईयों को बुरा लगने वाला है

Maahi

मैगी हमारी फ़ेवरेट चीज़ों में से एक है. जब कुछ खाने का मन न करे, कुछ स्पेशल खाने का मन करे, कुछ जल्दी से बनाने का मन करे. जवाब Maggi ही होता है.

pinterest

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख़्स अपने टूटे हुए Sink को जोड़ने के लिए मैगी का इस्तेमाल कर रहा है. 2 मिनट में बनने वाली मैगी 5 मिनट में टूटे हुए Sink को आसानी से जोड़ने का काम कर रही है.

मैगी से Sink जोड़ने वाले इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, ये कहना तो मुश्किल है लेकिन ये शख़्स ऐसा करता दिख तो रहा है.

अगर ये Fake है, तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर कहीं सच निकली, तो हमें देखना होगा कि हम मैगी के नाम पर क्या खा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो को लेकर लोगों के रिएक्शन कुछ ऐसे थे:

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे