मेरठ के छात्रों के जुगाड़ से भगवान शिव पर चढ़ने वाला दूध अब ग़रीब बच्चों में बांटा जा रहा है

Akanksha Tiwari

कई बार लोग धर्म और आस्था के नाम पर अन्न की बर्बादी करते हैं. ये हमेशा से बड़ा और अहम मुद्दा रहा है, जिस पर कई बार बात हो चुकी है. हांलाकि, धर्म और आस्था के नाम पर लोग खाने-पीने की चीज़ें क्यों वेस्ट करते हैं, इसका जवाब कोई नहीं ढूंढ पाया है. अब जवाब तो पता नहीं कब मिले, पर हां मेरठ के छात्रों ने इसका हल ज़रूर खोज लिया है.  

touropia

ये हल मेरठ के पांच छात्रों ने खोजा है, जिन्होंने शिवलिंग पर चढ़ाये जाने वाले दूध को बर्बाद होने से बचाने का जुगाड़ निकाल लिया है. इस शुभ कार्य की शुरुआत शिवरात्री वाले दिन बिलेश्वर नाथ मंदिर से की गई. छात्रों का कहना है कि उनके जुगाड़ की वजह से शिविरात्री के मौक़े पर चढ़ाया गया लगभग 100 लीटर दूध बचा लिया गया. इससे भी अच्छी बात ये है कि बचा हुआ दूध ज़रूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया गया.

thebetterindia

इन छात्रों के जुगाड़ की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इस तरह से किसी की आस्था को ठेस भी नहीं पहुंचता है और ग़रीबों का भला भी हो जाता है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिवलिंग के ऊपर एक कलश रखा हुआ है और उसके नीचे एक गहरा कटोरा. इस कलश के अंदर दो छेद हैं. बताया जा रहा है कशल में लगभग 7 लीटर दूध आ सकता है. जिसमें से एक लीटर दूध शिवलिंग पर लग जाता है और बाक़ी 6 लीटर दूध पाइप के ज़रिये साफ़ बर्तन में चला जाता है.  

blogspot

इस तरह से बचे हुए दूध को ग़रीब लोगों में बंटवा दिया जाता है. ये जुगाड़ तैयार करने में लगभग 2,500 रुपये ज़रूर ख़र्च हुए, लेकिन हां उससे कई लोगों का भला हो गया. जमा किया गया दूध ‘सत्यकाम मानव सेवा समिति’ को दिया गया था, जो कि बेसहारा और HIV पॉज़िटिव बच्चों को सहारा देती है.

सच में बिना किसी की भावना को ठेस पहुंचाये. इस तरह की चीज़ की खोज करना बेहद सराहनीय है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे