देश की ऐसी जगह, जहां दो स्टेशन एक-दूसरे से सिर्फ़ एक पटरी दूर हैं, अक्सर कन्फ्यूज़िया जाते हैं लोग

Vidushi

Indian Railway Stations : भारतीय रेलवे (Indian Railway) एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हर दिन भारतीय ट्रेनों से लाखों लोग सफ़र करते हैं. इंडियन रेलवे के बारे में जितना लिखा जाए, उतना कम है. हालांकि, इसके बारे में ऐसी कई जानकारियां, जिससे अभी भी लोग अनजान हैं.

आपने देश के ख़ूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में सुना होगा, ख़ूबसूरत रेलवे रूट्स के बारे में भी सुना होगा. लेकिन क्या आप भारत की एक ऐसी जगह जानते हैं, जहां पर प्लेटफॉर्म के आमने-सामने ही रेलवे स्टेशन हैं? आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

कहां हैं ये रेलवे स्टेशन?

ये रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित हैं. यहां श्रीरामपुर और बेलापुर ऐसे दो रेलवे स्टेशन हैं, जो एक ही जगह पर स्थित है. इन दोनों स्टेशनों में सिर्फ़ एक ही पटरी का अंतर है. जो लोग यहां रहते हैं, या फिर उनका इस स्टेशन पर रोज़ाना का सफ़र है, वो इन स्टेशनों से भली-भांति वाकिफ़ हैं. हालांकि, जो लोग नए यात्री होते हैं, उनके लिए ये स्टेशंस काफ़ी कंफ्यूज़न पैदा कर देते हैं.

zeenews

ये भी पढ़ें: वो ट्रेन जो एक सुरंग में घुसते ही हो गई थी ग़ायब, 100 साल से अधिक हुए लेकिन अब तक पता नहीं चला

नए लोग हो जाते हैं कंफ्यूज़

कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर ही आती हैं और यहीं से जाती हैं. वहीं, कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो बेलापुर ही आती हैं और इसी रेलवे स्टेशन से ही जाती हैं. चूंकि, दोनों स्टेशन एक-दूसरे के आमने-सामने हैं, तो नए लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हो जाते हैं कि उन्हें कहां से ट्रेन पकड़नी है.

youtube

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में सफ़र तो ख़ूब किया होगा, लेकिन क्या जानते हो ट्रेन के कोच नीले, हरे और लाल ही क्यों होते हैं?

काफ़ी छोटा है बेलापुर रेलवे स्टेशन

बेलापुर रेलवे स्टेशन काफ़ी छोटा है. ये शिरडी रेलवे स्टेशन से क़रीब 37 किलोमीटर की दूरी पर है. इस स्टेशन में एक नॉन-एसी रिटायरिंग रूम भी है. इसका कोड बीएपी है और यहां क़रीबन 17 यात्री के लिए ट्रेनें आती हैं.

indiatimes
आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे