Super Cheap हैं ये 8 इंडियन व्हिस्की ब्रांड्स, क़ीमत है 500 रुपये से भी कम

J P Gupta

Indian Whiskey Brands: देश और दुनिया में शराब पीने वालों की कोई कमी नहीं. भारतीय लोग भी रम, स्कॉच और व्हिस्की आदि पीने के शौकीन हैं. व्हिस्की की खपत में भारत का नंबर पूरी दुनिया में दूसरा है. मतलब यहां लाखों लोग व्हिस्की (Whiskey) पीना पसंद करते हैं.

भारत में कई ब्रांड की व्हिस्की मिलती है. आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ ऐसी व्हिस्की के बारे में बता रहे हैं, जिनकी क़ीमत 500 रुपये से कम है. क़ीमत भले ही कम हो लेकिन ये क्वालिटी में भी अच्छी हैं इसलिए लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर हैं. 

ये भी पढ़ें: पेश हैं भारत में मिलने वाली 8 सबसे महंगी Whiskey, क़ीमत सुनकर सारा नशा उतर जायेगा

1. रॉयल चैलेंज (Royal Challenge)

Whiskybase

Royal Challenge की शुरुआत 1980 में Shaw Wallace & Company ने की थी. ये व्हिस्की लोगों काफ़ी पसंद है. इसकी क़ीमत 460 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: इन 8 भारतीय Whisky के अतरंगी हैं नाम, जिनके स्वाद की दिवानी है दुनिया

2. मैकडॉवेल्स नं. 1 (McDowell’s No.1)

Tom

ये व्हिस्की भारत ही नहीं पूरी दुनिया में पसंद की जाती है. इसका निर्माण United Spirits करती है. बाज़ार में इसकी क़ीमत 440 रुपये है. 

3. रॉयल स्टैग (Royal Stag)

Pinterest

इस भारतीय ब्रांड को 1955 में लॉन्च किया गया था. इसकी क़ीमत 490 रुपये है. इसे Pernod Ricard India नाम की कंपनी बनाती है.

4. ऑफ़िसर्स चॉइस ब्लू (Officers Choice Blue)

Akshay

इस व्हिस्की को स्कॉच माल्ट और इंडियन ग्रेन से मिलाकर बनाया जाता है. प्रीमियम बॉक्स में आने वाली ये व्हिस्की मात्र 490 रुपये की है. 

5. बैगपाइपर डीलक्स (Bagpiper Deluxe)

Liquor

बैगपाइपर डीलक्स के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. 1976 से ये मार्केट में उपलब्ध है. इसे ख़रीदने के लिए आपको बस 420 रुपये ख़र्च करने होंगे. 

6. रॉयल ग्रीन क्लासिक (Royal Green Classic)

Winestyle

रॉयल ग्रीन क्लासिक व्हिस्की को इंडियन ग्रेन और स्कॉच माल्ट से बनाया जाता है. ADS डिस्टलरी द्वारा इसका भारत में निर्माण होता है. इसकी क़ीमत 460 रुपये है. 

7. ऑल सीज़न्स (All Seasons)

Vintage 

Oasis Group के द्वारा ये व्हिस्की बनाई जा रही है. भारतीय लोगों का ये पसंदीदा ब्रांड है. मार्केट में इसकी क़ीमत 480 रुपये है. 

8. डेनिस स्पेशल (Dennis Special)

Rock

Rock and Storm Distillery द्वारा ये व्हिस्की बनाई जाती है. 370 रुपये में आप इसे ख़रीद सकते हैं. इसका टेस्ट भी लाजवाब है. 

नोट: 750ML की इन सभी व्हिस्की के दाम दिल्ली के बाज़ार के आधार पर दिए गए हैं. बाकी राज्यों में इसकी क़ीमत बढ़ सकती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार