भारत में खुले फ़्री ऑनलाइन कॉन्डोम स्टोर से सिर्फ़ 69 दिनों में बिक गए 10 लाख Condom

Sanchita Pathak

सेक्स… जो करते हैं वो बात नहीं करना चाहते, और जो बात करते हैं, उन्हें बात करने के लिए ताने सुनने पड़ते हैं. जिस देश ने पूरी दुनिया को प्रणय संबंधों के बारे में बताया, वहां आप सेक्स बोल कर तो देखिये. कम से कम 10 जोड़ी घूरती निगाहें आपको असहज महसूस करवाएंगी.

शायद इसीलिये लोगों को कॉन्डोम खरीदने में भी शर्म महसूस होती है. वैसे सुप्रीम कोर्ट के अनुसार देश में सेक्स की लीगल उम्र 16 साल है. मतलब ये क़ानून की नज़रों में अपराध नहीं है. हां, संस्कृति के ठेकेदारों को इससे ख़ासी परेशानी होती है.

Zee News

लोग शर्म के कारण Condom नहीं खरीद पाते और आंकड़ों के अनुसार भारत में सिर्फ़ 5% लोग ही इस Contraceptive Method का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जैसे ही Condom ऑनलाइन मिलने लगा, मात्र 69 दिन के अंदर 10 लाख Condoms बिक गए!

28 अप्रैल को AIDS Healthcare Foundation ने Free Condom Store लॉन्च किया था, तब से अब तक आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. Foundation द्वारा लॉन्च किए गए डेटा के अनुसार, 9.56 लाख मुफ़्त Condom डिलीवर किए गए, 5.14 लाख Condom NGO और Communities को दिए गए और बचे 4.41 लाख Condom लोगों ने ऑर्डर किये.

Get The Facts

विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शर्म और झिझक के कारण स्टोर्स पर जाकर Condom नहीं खरीदते.

इतनी झिझक ड्रग्स, दारू और हथियार खरीदने में नहीं होती है हम को. लेकिन Condom खरीदना ज़्यादा शर्म की बात है. ग़लती सिर्फ़ खरीददार की ही नहीं है, उन्हें ऐसे घूरा ही जाता है कि बेचारे शर्म से गड़ जाते हैं. चाहे शादीशुदा हो या न हो लेकिन समाज में कुछ ऐसी बातें हैं, जिससे हम दूसरों को बड़ी सहजता से असहज महसूस करवा देते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका