सर खुजाते रह जाओगे लेकिन इंडोनेशिया की इस महिला की सही उम्र नहीं बता पाओगे

Vishu

जिस तरह मृत्यु जीवन की सच्चाई है उसी तरह ये भी सब जानते हैं कि उम्र को बढ़ने से नहीं रोका जा सकता है. लेकिन इंडोनेशिया की ये महिला इस मामले में एक अपवाद है. 

मिलिए पुस्पा देवी से, महज 25 साल की दिखने वाली इस महिला की वास्तविक उम्र 50 साल है.

जकार्ता में रहने वाली पुस्पा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. दरअसल लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कोई महिला 50 साल की उम्र में भी इतनी युवा दिख सकती है.

पुस्पा खुद कहती हैं कि कई बार कई लोग उनके बेटों को उनका ब्वॉयफ़्रेंड मानने की गलती कर चुके हैं. वे एक सफ़ल Enterpreneur हैं और HadiGenetics नाम की एक कंपनी चलाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 250,000 फ़ॉलोअर्स हैं और वो कई बार इंडोनेश्यिन टीवी पर भी नज़र आ चुकी हैं.

वो अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए एक स्किनकेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल करती हैं और नियमित रूप से एरोबिक्स, स्वीमिंग, बैडमिंटन, ज़ुम्बा जैसी कई शारीरिक गतिविधियों में भाग लेती है.

b’xe0xa4x85xe0xa4xaaxe0xa4xa8xe0xa5x87 xe0xa4xaaxe0xa4xa4xe0xa4xbf xe0xa4x95xe0xa5x87 xe0xa4xb8xe0xa4xbexe0xa4xa5′

उन्होंने बताया कि ‘लोग ऐसा कहते हैं कि मैं जितना उम्रदराज़ होती जा रही हूं उतना ही युवा हो रही हूं और मुझे लगता है, ये सच है क्योंकि मैं हमेशा खुश रहती हूं. मेरे बच्चे बड़े हो चुके हैं और मैं एक ऐसा बिज़नेस चलाती हूं जिससे मुझे प्यार है. मुझे लगता है कि कई सारे फ़ैक्टर्स के अलावा ये सबसे ज़रूरी है कि आप हमेशा सकारात्मक रहें और खुश रहने की कोशिश करें.’

Source: Indian Express

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका