कर्मनाशा: बिहार में बहने वाली वो नदी, जिसकी उत्पत्ति की पौराणिक कथा बड़ी रोचक है

Kratika Nigam

Karmanasa River Bihar: भारत नदियों का देश है. यहां गंगा, यमुना, गंगोत्री और गंगा सागर जैसी नदियां बहती हैं, जिनको हम पूजते हैं. इन सभी की पौराणिक मान्यताएं भी हैं और इनसे जुड़ी कई किवदंतियां भी है. कहते हैं, सारे तीरथ बार-बार, गंगा सागर एक बार. इसी तरह से गंगा नदी इतनी पवित्र नदी मानी जाती है कि गंगाजल के बिना कोई पूजा-पाठ पूरा ही नहीं होता है. ऐसे ही कई नदियां शापित भी हैं, जिन्हें लोग छूने से डरते हैं. भारत देश में एक नदी ऐसी है, जिसका संबंध गुरु वशिष्ठ और सत्यव्रत यानी त्रिशंकु नाम के राजा से है. ये नदी बिहार में है इसका नाम कर्मनाशा है.

Image Source: tumblr

कर्मनाशा नदी बिहार (Karmanasa River Bihar) से उत्तरप्रदेश के बीच में बहती है. दायीं ओर कैमूर और बक्सर में गंगा नदी में मिलती है तो बायीं ओर सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में बहती है. कई किवदंतियों के चलते, कर्मनाशा नदी को शापित माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऋषि विश्वामित्र एक नया ब्रह्मांड बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने कठिन तपस्या की और ब्रहमांड बनाया भी. ब्रह्मांड बनाते समय उन्होंने देव इंद्र को लालच दिया. जब उन्होंने इंसान बनाने शुरू किये तो सबसे पहले राजा त्रिशंकु को बनाया और उन्हें शासन करने के लिए स्वर्ग भेजा, लेकिन इस बात से नाराज़ होकर इंद्र ने त्रिशंकु को सिर के बल हवा में लटका दिया, जब वो उल्टे लटके तो उनके मुंह से टपकने वाली लार से कर्मनाशा नदी का जन्म हुआ.

Image Source: punjabkesari

इस नदी के बारे में कई किवदंतियां भी हैं, कहते हैं कि इस तरह से इस नदी का जन्म होने के चलते प्राचीन समय में लोग इस नदी के पानी का इस्तेमाल नहीं करते थे. और न ही पेड़-पौधों के लिए इसके पानी का इस्तेमाल होता था. कई किवदंतियां होने के बावजूद भी कर्मनाशा नदी की प्राकृतिक सुंदरता देखने यहां पर कई पर्यटक आते हैं.

Image Source: holidify

इसकी प्रमुख सहायक नदियां ‘चंद्रप्रभा’, ‘दुर्गावती’, ‘नदी’, ‘करुणुती’ और ‘खजूरी’ हैं और कर्मनाशा नदी में देवदारी और चनपत्थर नाम के दो झरने भी हैं, जो अपनी ऊंचाई और विदेशी प्राकृतिक सुंदरता के कारण महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण हैं. चनपत्थर जलप्रपात (Chhanpathar Falls) की ऊंचाई 100 फ़ुट है और देवदारी जलप्रपात (Devdari Falls) 190 फ़ुट की ऊंचाई के साथ रोहतास पठार के किनारे पर स्थित है.

आपको ये भी पसंद आएगा
यूपी में है एक अनोखा कॉलेज! जिसके चेयरमैन हैं ‘बजरंगबली हनुमान’, अपने केबिन में लेते हैं मीटिंग
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
यूपी में राजघराने से आने वाली ये 4 महिला विधायक हैं खंजर, चाकू, राइफल, जैसे हथियारों की मालकिन
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
“मेरे बेटे को ख़रीद लो…” पढ़िए मजबूर पिता की कहानी, जो अपने मासूम बेटे को बेच रहा है
कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक