भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो

Kratika Nigam

Interesting Facts About First Train In India: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ़लाइन कहा जाता है. ये चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां से रोज़ लाखों करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. दूरी लंबी हो या कम दोनों का ही किराया किफ़ायती है. इसलिए लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. ट्रेन के सफ़र के दौरान खिड़की से झांकते हुए अजनबियों से बात करते हुए सफ़र का जो मज़ा आता है वो और किसी ट्रांसपोर्ट में नहीं मिलता. भारत में रेलवे स्टेशन की कुल संख्या क़रीब 8000 है और इसका मुख्यालय दिल्ली है.

Image Source: dnaindia

वैसे तो आज भारतीय रेलवे में काफ़ी बदलाव आ चुके हैं. ट्रेन हो या स्टेशन दोनों ही हाईटेक हो चुके हैं. इसके अलावा, कई हाई स्पीड ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जो लंबी दूरी को कुछ ही घंटों में तय कर देती है. अब ट्रेन बुकिंग भी एक क्लिक में घर बैठे ही हो जाती है, लेकिन जब इसकी शुरुआत हुई थी तब ऐसा नहीं था. पहली ट्रेन भी आज की ट्रेन जैसी नहीं थी तो चलिए भारतीय रेलवे की शुरुआत और पहली ट्रेन (Interesting Facts About First Train In India) के बारे में जानते हैं.

Image Source: aplustopper

ये भी पढ़ें: मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे

भारत में रेलवे के लिए पहला प्रस्ताव 1832 में मद्रास में बनाया गया था और इसकी नींव 8 मई 1845 में रखी गई थी. अब जानते हैं कि, भारत की पहली ट्रेन कौन सी थी? भारत की पहली ट्रेन का नाम रेड हिल रेलवे (Red Hill Railway) था, जिसे 1836-1837 में रेड हिल्स से चिंताद्रीपेट पुल तक चलाया गया था. इन दोनों जगह की दूरी 25 किमी थी. इसे चलाने के लिए William Avery द्वारा निर्मित एक रोटरी स्टीम लोकोमोटिव का इस्तेमाल किया गया था. इस ट्रेन का निर्माण सर आर्थर कॉटन (Sir Arthur Cotton) द्वारा किया गया था, जिसका इस्तेमाल ज़्यादातर मद्रास में सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रेनाइट पत्थरों के परिवहन के लिए किया जाता था.

इसके बाद, 1845 में आर्थर ने Godavari Dam Construction Railway के लिए रेलवे का निर्माण किया, जिसका काम गोदावरी बांध के लिए पत्थर पहुंचाना था. पहली पैसेंजर ट्रेन भारत में 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर (मुंबई) और ठाणे के बीच चलाई गई थी, जिसकी दूरी 34 किमी थी. इसमें 400 यात्रियों ने यात्रा की थी. भारत में जब ये ट्रेन चली थी तब इस दिन सार्वजनिक अवकाश का एलान किया गया था. 

Image Source: indiatimes

ये भी पढ़ें: ट्रेन को ‘रेलगाड़ी’ कहो या ‘लौहपथगामिनी’, पर क्या आपको ‘Train’ का फ़ुल फ़ॉर्म पता है?

आपको बता दें, भारत में सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है तो सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेन डिब्रूगढ़ और कन्याकुमारी के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रेस है. इसके अलावा, भारत का पहला रेलवे स्टेशन बोरी बंदर है.

आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे
ग़रीब रथ नाम रखने के पीछे है ये वज़ह, जानिए AC में इतना सस्ता ट्रेन यात्रा क्यों शुरू हुआ था