Statue Of Liberty New York: 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया था, जिसका नाम स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी (Statue Of Unity) है. इसमें भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति बनी है. 182 मीटर की ऊंचाई के साथ ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इससे पहले ये ख़िताब न्यू यॉर्क के लिबर्टी आइलैंड पर लगी स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी (Statue Of Liberty) के नाम था, जिसकी ऊंचाई 151 फ़ीट 1 इंच है. इसका लोकार्पण 28 अक्टूबर 1886 को अमेरिकी राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड (Grover Cleveland) ने किया था. ये स्टेच्यू 136 साल पुराना है.
इस स्टेच्यू को ग़ौर से देखेंगे तो इसकी बनावट कुछ इस तरह से है, इसके एक हाथ में किताब तो दूसरे हाथ में मशाल और सिर पर एक मुकुट है, जिसमें सात डंडियां निकली हैं, जो सात किरणें हैं.
इस मूर्ति से कई तथ्य जुड़े हैं इनमें से दो के बारे में आइए जानते हैं, कि इसके मुकुट की सात किरणों का क्या मतलब है और इस स्टेच्यू के 350 टुकड़े क्यों किए गए थे?
Statue Of Liberty New York
ये भी पढ़ें: New York की दशकों पुरानी इन 18 तस्वीरों में देखिए अब कितना बदल चुका है सपनों का ये शहर
भले ही स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी न्यूयॉर्क में है, लेकिन इसे 1876 में फ़्रांस में बनाना शुरू किया गया था और ये 8 साल बाद जुलाई 1884 में बनकर तैयार हुई थी. ये फ़्रांस और अमेरिका के बीच की दोस्ती का प्रतीक है. जैसा कि हम सब जानते हैं, कि ये उस समय दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति थी तो, इसलिए इसे फ़्रांस से न्यूयॉर्क लाने में बहुत मुश्किल हुई थी. इस मुश्किल को आसान करने के लिए ही मूर्ति को 350 टुकड़ों में विभाजित करके 214 बॉक्सेस में रखकर न्यूयॉर्क लाया गया. जब ये न्यूयॉर्क पहुंच गई तो उसे वहां पर रीअसेंबल किया गया.
इसके अलावा, स्टेच्यू में लगे मुकुट की सात किरणें दुनिया के 7 महाद्वीपों और 7 महासागरों का प्रतीक हैं. फ़ोटो में देखने में छोटी लगने वाली इन किरणों की लम्बाई 9 फ़ीट और वज़न 68 किलोग्राम है. साथ ही इसकी बनावट की बात करें तो, इसमें की धातुओं का इस्तेमाल किया है, जिसमें 31 टन कॉपर लगा है तो 125 टन स्टील लगा है.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब न्यूयॉर्क में एक टैक्सी वाले ने सुनाई थी पंकज उधास जी को उनकी ही ग़ज़ल
अगर कहा जाए कि इस स्टेच्यू को पूरी तरह से हर चीज़ का ध्यान देकर बनाया गया है तो ग़लत नहीं होगा. मूर्ति के बाएं हाथ में एक किताब है, जिसपर JULY IV MDCCLXXVI लिखा है. इस रोमन अंक का मतलब 4 जुलाई, 1776 है, ये वो तारीख़ है जब अमेरिका को आज़ादी मिली थी. इस स्टेच्यू की स्थापना होने के 98 सालों बाद यानि 1984 में UNESCO ने इसे Global Heritage Site शामिल किया था.
आपको बता दें, ज़मीन से इस स्टेच्यू की पूरी लंबाई 305 फ़ीट 6 इंच है और इसका वज़न 225 टन है. इसकी मशाल में पीले रंग की धातु दिखती है, वो 24 कैरेट गोल्ड की बनी है, जिसे 1986 में स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी को रीस्टोर्ड करते समय मशाल की लौ को गोल्ड से बनाया गया था.