यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब सिर्फ़ 24,120 रुपये में लक्ज़री ट्रेन से करिए पूरे महाराष्ट्र का भ्रमण

Ishi Kanodiya

महाराष्ट्र में धार्मिक विरासत और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए IRCTC एक विशेष और नई तरह की ‘लक्ज़री ट्रेन’ चलाने वाली है. ‘Divine Maharashtra’ नाम की ये लग्ज़री ट्रेन पर्यटकों को पुरे महाराष्ट्र राज्य की सैर कराएगी और ख़ासतौर से धार्मिक स्थलों की.

eyeonasia

ये विशेष ट्रेन 8 जनवरी को दिल्ली के सफ़दरजंग स्टेशन से खुलेगी और 12 जनवरी को इसकी यात्रा समाप्त होगी. इन 5 दिनों में ये ट्रेन महाराष्ट्र की कई अहम जगहों से होते हुए विशेष ज्योतिर्लिंग यानी नासिक के त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर, शिरडी साईं, शनि मंदिर और यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल, एलोरा की गुफ़ाओं के नज़ारे दिखाएगी.

ये ट्रेन अंदर से काफ़ी Luxurious है. इसमें दो AC कम्पार्टमेंट: फ़र्स्ट और सेकंड क्लास, दो बेहद ही फैंसी डाइनिंग रेस्टोरेंट भी हैं. इस दौरान आपका कमरा भी किसी अलसिहं होटल के कमरे से कम नहीं होगा. एक तरह से पटरी पर चलता हुआ 5 स्टार होटल है. सुरक्षा के लिए इस ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड्स और CCTV कैमरे भी मौजूद होंगे.

tribuneindia

कोरोना महामारी को देखते हुए पहली यात्रा में केवल 120 यात्रियों को ही भ्रमण का मौका मिलेगा. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की कोरोना जांच भी होगी, इसके अलावा यात्रा के दौरान फ़ेस मास्क, ग्लव्स पहनना अनिवार्य है. हर थोड़ी देर में ट्रेन को सेनिटाइज़ किया जाएगा.

makemytrip

इस पूरी यात्रा की क़ीमत प्रति व्यक्ति 24,120 रुपये राखी गई है. अब देरी किस बात की, कर लीजिए बुक.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका