Isha Ambani Wedding Napkins : अगर भारत की महंगी शादियों के बारे में बात की जाए, तो आज भी साल 2018 में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी को याद किया जाता है. 12 दिसंबर 2018 को ईशा अंबानी ने बिज़नेसमैन आनंद पीरामल (Anand Piramal) के साथ शादी रचाई थी और उनकी शादी उनके मुंबई वाले घर एंटीलिया में संपन्न हुई थी. ये 700 करोड़ की शादी बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई थी.
इस शादी के गहनों से लेकर हर छोटी से छोटी डीटेल में काफ़ी पैसे ख़र्च किए गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशा की शादी में इस्तेमाल हुए नैपकिन की ख़ासियत? (Isha Ambani Wedding Napkins)
ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी हैं करोड़ों की क़ीमत वाली इन 5 महंगी चीज़ों की मालकिन, इनके घर की क़ीमत होश उड़ा देगी
ईशा अंबानी की शादी के नैपकिन
दरअसल, ईशा अंबानी की शादी में उनके संगीत के लहंगे से लेकर शादी के नैपकिन मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने डिज़ाइन किए थे. ये नैपकिन सफ़ेद कलर के थे और इनके बीच में एक ख़ूबसूरत सा ब्रोचर लगा हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें छोटे-छोटे हीरों के नग लगे हुए थे, जिनकी क़ीमत 5 लाख रुपए के क़रीब थी.
वेडिंग कार्ड भी ख़ूब हुआ था वायरल
ईशा अंबानी की शादी के नैपकिन ही नहीं, बल्कि उनके बॉक्स वाले वेडिंग कार्ड की वीडियो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई थी. उनका क्रीम कलर का वेडिंग कार्ड फूलों से सजा हुआ था. शादीकार्ड पर ईशा और आनंद के नाम के शुरुआती अक्षर थे. बता दें कि शादी का न्यौता एक बड़े क्रीम और गुलाबी रंग के बॉक्स में दिया गया था.
ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी की शाही शादी में 1.2 लाख़ तस्वीरें लेने वाले इस कमाल के फ़ोटोग्राफ़र को जानते हैं?
ईशा अंबानी का वेडिंग लहंगा
ईशा अंबानी की शादी का लहंगा डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोंसला ने डिज़ाइन किया था. इस ऑफ़ वाइट लहंगे में फ्लोरल मोटिफ़ और कली के साथ डेलिकेट ज़रदोज़ी के बॉर्डर और मोकेश और नक्शी का काम किया गया था. इस लहंगे में दो दुपट्टे थे, एक डीप रेड कलर का कढ़ाई वाला दुपट्टा उन्होंने अपने कंधे पर डाला था. वहीं, दूसरा ऑफ़ व्हाइट सीक्विन का दुपट्टा उन्होंने अपने सिर पर रखा था. इस लहंगे की क़ीमत 90 करोड़ रुपए से भी अधिक थी.