उत्तराखंड को मिला नया टूरिस्ट प्लेस जादुंग, इन 17 तस्वीरों में देखिए इस गांव की ख़ूबसूरती

J P Gupta

Jadung Village Uttarakhand: यूं तो उत्तराखंड दुनियाभर के पर्यटकों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध है. नैनीताल, मसूर, ऋषिकेश, देहरादून जैसे फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट्स पर टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है. मगर इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ने वाला है. 

Times 

उत्तराखंड का ये नया पर्यटन स्थल वैसे तो बहुत पुराना है, लेकिन अब राज्य सरकार इसे एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में बढ़ाने के लिए काफ़ी काम कर रही है. इस पर्यटन स्थल का नाम है जादुंग गांव. उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) ने हाल ही में घोषणा की कि वे इस गांव को एक स्थायी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे. 

twitter

इसके लिए जोरों-शोरों से काम जारी है. क्या है इस गांव की विशेषता और क्यों है ये गांव इतना ख़ास चलिए आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें: अगर आप भी हैं घूमने-फिरने के शौक़ीन तो ये 10 Solo Travelling Groups देंगे आपको एक नया अनुभव

जादुंग गांव (Jadung Village)

twitter

उत्तराखंड का ये गांव समुद्र तल से 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उत्तरकाशी ज़िले में है. भारत-तिब्बत सीमा पर मौजूद ये देश का पहला गांव है. ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां से बर्फ़ से लदी हिमालय की सुंदर पर्वत श्रृंखला दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें: Kasar Devi Temple: रहस्यमयी है उत्तराखंड का ये पुराना मंदिर, स्वामी विवेकानंद भी गए थे यहां

जादुंग गांव का इतिहास (Jadung Village History)

Mint 

राज्य के इतिहास में इस गांव का बहुत महत्व है. ये उन पांच गांव में से एक हैं जिनमें 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध (Indo-China War) के दौरान विस्थापित हुए लोगों को बसाया गया था.

टूरिस्ट के लिए है बेस्ट प्लेस

Tripoto

आम लोगों के लिए ये नया टूरिस्ट प्लेस बहुत ही ख़ास है. यहां आप हाइकिंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग और बर्ड वाचिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. यहां का वातावरण बहुत ही साफ़ इसलिए आने वाले दिनों में इसे खगोल-पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा. 

जादुंग कैसे पहुंचे (Jadung Village Route)

Navbharat 

दिल्ली से 480 किलोमीटर दूर है जादुंग गांव. इसका नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जो 255 KM की दूरी पर है. रेल से यात्रा कर रहे हैं तो आपको हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा. यहां से गांव की दूरी 263 किलोमीटर है. वहां से आपको बस और टैक्सी मिल जाएगी.

Holidify

यहां आने के लिए उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी कार्यालय से यात्रा परमिट लेना होगा. इसके बिना आम लोगों को यहां पर जाने की फ़िलहाल इज़ाज़त नहीं है. 

अब तस्वीरों के ज़रिये भारत के बॉर्डर पर स्थित इस ख़ूबसूरत विलेज की तस्वीरें देख लीजिए: 

1.

Curly Tales

2.

Curly Tales

3.

Curly Tales

4.

Twitter

5.

twitter

6.

Himalaya

7.

Tribune

8.

Snowscapes

9.

Snowscapes

10.

twitter

काम से छुट्टी लेकर यहां एक बार ज़रूर जाना.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार